Happy Birthday Nimrat kaur: भारतीय अभिनेत्री निम्रत कौर यह एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. निम्रत का जन्म 13 मार्च 1982 यानी आज ही के दिन राजस्थान के पिलानी में हुआ था. वैसे तो निम्रत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बठिंडा पटियाला से सम्पन्न की है। उसके बाद आगे की पढ़ाई निम्रत ने दिल्ली के DPS स्कूल से पूरी की। जिसके बाद निम्रत ने अपना जीवन दिल्ली में ही व्यतीत किया. निम्रत ने अपनी आगे की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से ही की थी|
ये भी पड़े – ग़ाज़ियाबाद में भाई-बहन का रिश्ता हुआ शर्मसार, चचेरी बहन से ताऊ के बेटे ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार|
निम्रत को शुरू से ही एक्टिंग में बेहद रूचि थी जिसके लिए निम्रत ने दिल्ली में ही एक लोकल थ्रेटरे में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद निम्रत ने मुंबई में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया. सिर्फ यही नहीं निम्रत ने बतौर थ्रेटरे आर्टिस्ट बहुत से नाटकों में हिस्सा भी लिया था|
निम्रत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात एक इंग्लिश मूवी से की थी. जिसका नाम ‘वन नाईट विद द किंग’ हैं. इस मूवी के बाद निम्रत कौर ने अपनी पहली हिंदी फीचर फिल्म पेडलर से बॉलीवुड में एंट्री करी. इन्होने ‘द लंचबॉक्स’ में एक्टर इरफ़ान खान के साथ काम किया था (Nimrat kaur) जिसने बॉक्सऑफिस में काफी धमाल मचाया था. वही इन्होने बॉलीवुड की बहुत सी बेहतरीन मूवीज में काम किया. जिनको दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया गया हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिर्फ यही नहीं निम्रत कौर अमेरिकन टेलीविज़न सीरीज में भी नज़र आ चुकी हैं. जिसका नाम ‘Wayward Pines’ हैं. वही इनकी एक और बेहतरीन मूवी हैं जिसमे इन्होने अक्षय कुमार के साथ काम किया था ‘एयरलिफ्ट’ इस मूवी को भी दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था. (Nimrat kaur) वही निम्रत कौर अब अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘Happy Teachers Day’ मूवी की शूटिंग में जुटी हुई हैं फिलहाल यह मूवी अभी अंडर प्रोडक्शन में हैं. जल्द ही निम्रत के फैंस निम्रत को उनकी न्यू फिल्म में देख सकेंगे|