सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय में (Annual Athletic Meet) बुधवार को वार्षिक एथलेटिक मीट 2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स काउंसिल की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मोनिका वर्मा ने शिरकत की। जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. गीता मोंगा और आईक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर एवं स्पोट्र्स इंचार्ज डॉ. रिशु तोमर ने की। एथलेटिक मीट के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट किया और तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
ये भी पड़े – Vishwas Foundation Donated Fridges :-विश्वास फाउंडेशन ने डोनेट किए डेड बॉडी रखने वाले फ्रिज|
इस अवसर पर कॉलेज की अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग खिलाड़ी सतवीर ने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता के दौरान 100, 200, 400 मीटर रेस, रिले रेस 4 गुण 100 मीटर, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, टग ऑफ वार, थ्री लेग रेस इत्यादि इवेंट्स कराए गए। वहीं महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग की मटका और स्लो साइकिलिंग रेस कराई गई।
अंत में मुख्य अतिथि ने सभी खेलों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। (Annual Athletic Meet) एथलेटिक मीट का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डा. मोनिका वर्मा ने खिलाडिय़ों और उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए सभी को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्राचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आशीर्वाद से शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के खिलाड़ी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने खेलों का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का ही एक हिस्सा है, (Annual Athletic Meet) इसलिए छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। महाविद्यालय की स्पोट्र्स इंचार्ज डॉ. रिशु तोमर ने भी खिलाडिय़ों को समय-समय पर विभिन्न खेलों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि खेल हमें शारीरिक तौर पर ही नहीं मानसिक तौर पर भी फिट रहने में मदद करता है। इसलिए सभी को अपने आप को फिट रखने के लिए जीवन में व्यायाम को शामिल करना चाहिए। (Annual Athletic Meet) मंच का संचालन शिक्षिका मनीष ने किया और फिजिकल विभाग से रमन सेठी एथलेटिक मीट के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।