सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम ब्वायज कॉलेज के छात्र व गांव (National Player) चौबुर्जा निवासी राष्ट्रीय खिलाड़ी योगा केवल कृष्ण को डीएसपी जयभगवान ने एकलव्य क्लासेज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। डीएसपी जयभगवान ने कहा कि भारत के युवाओं का देश है और युवाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो युवाओं को सही दिशा देने की, ताकि वे अपनी प्रतिभा का फ्रैंक प्रदर्शन कर सकें और अपने देश का नाम रोशन कर सकें।
ये भी पड़े – शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज कॉमर्स विभाग ने निकाली प्लास्टिक जागरूकता रैली|
उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेना केवल कृष्ण की प्रतिभा का स्पष्ट प्रतिबिंब है। इतना ही नहीं, वह गांव का पहला युवा है, जो ऑल इंडिया लेवल पर किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आया है। उसी समय केवल कृष्ण ने कहा कि उनका सपना है (National Player) कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने गांव व देश का नाम रोशन करें। उसने बताया कि वह अभी शाह सतनाम ब्वॉयज कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रही है और साथ ही एनसीसी की कैडेट भी है। एकलव्य वर्ग ने भी केवल कृष्ण को सम्मानित किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?