उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में PM Awas Yojana द्वारा मिले पैसों से एक किसान अपने घर की खुदाई करवा रहा था. जिस निर्माणाधीन मकान की खुदाई में चांदी के सिक्के निकले, उन चांदी के सिखों की संख्या लगभग 250 के करीब बताई गयी है. मकान की खुदाई में निकले ये सिक्के लगभग 150 साल पुराने बताए गए हैं. इन चांदी के सिक्कों के अलावा खुदाई में चांदी के कड़े भी पाए गए हैं. चांदी के सिक्के और कड़ों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. जिस जगह से खुदाई में चांदी के सिक्के निकले हैं, वहां प्रशासन द्वारा पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चांदी के इतने पुराने सिक्के जालौन कोतवाली क्षेत्र के व्यासपुरा गांव से मिले हैं. जहां गांव में रहने वाला एक किसान कमलेश कुशवाहा प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की मदद राशि से अपने मकान का निर्माण करवा रहा था. शुक्रवार, 10 मार्च को मजदूरों द्वारा मकान के नींव की खुदाई करते वक्त अचानक चांदी के सिक्के देखने को मिले. जिसके बाद हवा की तरह ये खबर आस-पास के पूरे इलाके में फैल गई. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दे दी. जालौन कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही घर को अपने कब्जे में ले लिया गया. जिसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी गई. 10 मार्च की देर रात तक प्रशासन की ओर से खुदाई कराई गई. इस दौरान मौके से 250 चांदी के सिक्के और चांदी के 4 कड़े बरामद होने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए चांदी के ये सिक्के साल 1861 के बताय गए है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मामले में इलाके के UP जिलाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहाँ पर एक किसान के मकान का निर्माण चल रहा था. SDM के मुताबिक मकान बनाने का काम रोक कर पुलिस और राजस्व टीम की ओर से वहां खुदाई कराई गई. खुदाई में अभी तक 250 से अधिक चांदी के सिक्के बरामद किये जा चुके हैं. सुरक्षा की दृष्टि से उस जगह पर पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही सिक्कों को जब्त कर स्थानीय कोतवाली पहुंचा दिया गया है. फ़िलहाल पुलिस की तैनाकि के बिच उस जगह और भी सिक्के मिलने की उम्मीद के साथ खुदाई की जा रही है|