आजकल हमे दुनिया में कितना कुछ देखने और सुनने को मिल रहा हैं. (USA) दुनियाभर में बढ़ते अपराधो को देखकर हम यह अंदाज़ा लगा ही सकते हैं की आजकल लोगो में इंसानियत मर ही चुकी हैं. तभी दुनियाभर में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं यहाँ किसी भी इंसान की कोई कीमत नहीं रही. दिन प्रतिदिन दुनियाभर में दुष्कर्म और क़त्ल के मामले बढ़ ही रहे हैं. ऐसा ही एक खतरनाक मामला अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य से सामने आया हैं. ओक्लाहोमा में रहने वाले 42 वर्षीय एक व्यक्ति लॉरेंस पॉल एंडरसन ने एक बहुत ही भयावक वारदात को अंजाम दिया. एंडरसन ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी लॉरेंस पॉल एंडरसन ने महिला का क़त्ल कर उसके शरीर से दिल निकालकर काट दिया और फिर उसके दिल को पकाकर खा गया|
ये भी पड़े – पति और ससुर ने महिला से मारपीट कर किया दुष्कर्म, कोर्ट ने पति और ससुर को सुनाई 10 की सज़ा|
आरोपी एंडरसन ने 3 मर्डर को दिया अंजाम
हैवान प्रवृति वाला पॉल एंडरसन ने सिर्फ इतना ही नहीं किया, उसने महिला के दिल को काटने के अलावा भी चार साल के बच्चे समेत दो और लोगों का क़त्ल किया हैं. द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, उसने इन सभी हत्याओं को अंजाम साल 2021 में दिया था. (USA) जिसके लिए आरोपी को अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. दूसरे मामले में आरोपी साल 2021 में जेल से रिहा हुआ था और रिहा होने के एक महीने से भी कम समय में उसने 3 मर्डर को अंजाम दे दिया. जेल से रिहा होने के कुछ हफ्तों के बाद उसने एंड्रिया ब्लेंकशिप को मार दिया और हत्या के बाद उसका दिल पकाकर खा गया|
आरोपी महिला का दिल लेकर अपने चाच-चाची के घर ले गया था जहा उसने दिल को आलू के साथ तैयार करके खाया. ABC न्यूज द्वारा बताया गया कि इसके बाद आरोपी ने 67 वर्षीय लियोन पाई और उनकी 4 साल की पोती केओस येट्स की चाकू से मारकर हत्या कर दी. (USA) इन दोनों की हत्या करने से पहले उसने तैयार किया हुआ खाना उन् दोनों को खिलाने की कोशिश भी की थी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई
एंडरसन को एक ड्रग केस मामले में 20 साल की सजा मिली थी, जिसमें में से सिर्फ तीन साल तक की सजा काटी. उसको ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने सजा दी थी. उसके खिलाफ दायर मुकदमे की जांच के दौरान पता चला कि एंडरसन को गलती से सजा वाली लिस्ट में डाल दिया गया था. (USA) इसके अलावा एंडरसन को हत्या, मारपीट और इंसानी शरीर के पार्ट्स को खाने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. हमले के पीड़ित परिवारों ने ओक्लाहोमा के गवर्नर और जेल पैरोल बोर्ड के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया है|