सिरसा। (सतीश बंसल) सीनियर सिटीजन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन जिला सिरसा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से सम्बंधित विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए जिला अध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा की अध्यक्षता में चाय पे चर्चा का एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल ने मुख्य अतिथि एवम् मुख्य मार्ग दर्शक के तौर पर शिरकत की। उन्होंने अपने प्रेरणा दायक सम्बोधन में वरिष्ठ नागरिकों को स्वयं के अह्म और स्वार्थ से ऊपर उठ कर समाज हित में परोपकारी बन कर सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण के जीवन और कार्य शैली से सीख लेकर हमेशा सत्य की राह पर चलते हुए न्याय और अधिकार पाने के लिए संघर्षरत होना भी अति आवश्यक होता है। (Selfishness)
ये भी पड़े – सिरसा के चतरगढ़पट्टी क्षेत्र में नि:शुल्क मेडिकल व शुगर जांच कैम्प का आयोजन में 62 मरीजों की हुई जांच|
अपने सद्भभाषण में बाबा जगन्नाथ पुरी धाम की महानता और मान्यता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उड़ीसा राज्य अब बीस-पच्चीस वर्ष पहले वाला पिछड़ा हुआ दयनीय प्रदेश नहीं रहा। अब वहां पर हर प्रकार की सम्पन्नता और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो किसी भी प्रदेश के विकास में होनी चाहिए। देश के राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक पहलुओं की चर्चा करते हुए प्रो. लाल ने वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं अर्पित की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे मुख्य समाज सेवी मनीष सिंगला ने भी सभी वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन करते हुए अपनी शुभकामनाएं अर्पित की। मीडिया प्रभारी विश्व बंधु गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में शुरुआत करते हुए जिलाध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा ने अपने चिरपरिचित अनूठे अन्दाज में शेयरो-शायरी से सभी का स्वागत और अभिनन्दन किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिलाअध्यक्ष और आर्गेनाइजेशन के मार्गदर्शन मंडल के सदस्य सत पाल जग्गा तथा ओ पी बिश्नोई का अंग वस्त्र पहना कर मान सम्मान किया। मंच संचालन आर्गेनाइजेशन के सचिव अशोक गुप्ता ने बखूबी किया तथा अन्त में संस्था के उपाध्यक्ष रमेश जिंदगर ने सभी का धन्यवाद किया। चाय की इस यादगार चर्चा में इन्द्र गोयल, हर दयाल बेरी, सोम सेतिया, रमेश साहुवाला, गिरधारी बराला, नरेन्द्र जींदगर, बिमल भाटिया, सुशील गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। (Selfishness)