Maa Lakshmi Kripa:- हमारे हिन्दू धार्मिक शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन की देवी के नाम से जाना जाता है. हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर जिंदगीभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, ताकि जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या न रहे. जिसके लिए व्यक्ति दुनियां भर के जतन करता है. मान्यतों के अनुसार उन लोगों की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती है, जिन्हें जीवन में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन घर के पूजा स्थल पर कुछ जरूरी चीजों को रखने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.
चलिए जानते है आप किन चीज़ों को प्रयोग से माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है. (Maa Lakshmi Kripa)
घर के मंदिर में स्थापित करें श्री यंत्र:- (Shree Yantra)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्री यंत्र का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है. इसलिए धन की देवी की कृपा पाने के लिए घर के मंदिर में श्री यंत्र की स्थापना करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़ें को बिछाकर श्री यंत्र को ईशान कोण में स्थापित कर दें. इसके साथ ही श्री यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निम्नलिखित मंत्र का 21 माला जाप करें. मंत्र इस प्रकार है- ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं नम्ः, ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महा लक्ष्म्यै नम्ः
गुलाब का इत्र:- (Rose Perfume)
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की मां लक्ष्मी की मूर्ति के आगे गुलाब का इत्र रखने से माता प्रसन्न होती है. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. और भक्त पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा होती है.
गाय का देसी घी:- (Desi Ghee)
बता दें कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर के मंदिर में गाय का देशी घी खुले बर्तन में जरूर रखें. इसके साथ ही, नियमित रूप से मां लक्ष्मी की मूर्ति के आगे घी का दीपक जलाएं. इसके अलावा, श्री सूक्त और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें. (Maa Lakshmi Kripa)
दक्षिणावर्ती शंख:- (Southward Conch Shell)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख अवश्य रखना चाहिए. मान्यतों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि दक्षिणावर्ती शंख का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है. इसके अलावा, शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख से मां लक्ष्मी का अभिषेख करने से व्यक्ति को विशेष लाभ प्राप्त होता है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कमल का फूल:- (Lotus Flower)
यह तो हम सब जानते है की कमल का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होता है. ऐसे में अगर नियमित रूप से मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करने से घर में सुख-समद्धि का वास होता है.
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/