पंचकूला, 22 मार्च- हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने (Moolchand Sharma) अपनी धर्मपत्नी पूनम शर्मा सहित आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कलैंडर का भी विमोचन किया।
ये भी पड़े – अपने देश पाकिस्तान पर बसरे आर्थिक विशेषज्ञ सैयद शब्बर जैदी, कहा- कश्मीर को ‘स्विट्जरलैंड’ बनाएगा भारत|
मूलचंद ने प्रदेशवासियों को नवरात्र व हिंदू नववर्ष 2080 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामायी के चरणों में प्रार्थना की है (Moolchand Sharma) कि उनकी कृप्या सभी प्रदेशवासियों पर बनी रहे और वे तरक्की के रास्ते अग्रसर हो और उनमें परस्पर भाईचारा बना रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल व गैर सरकारी सदस्यों ने परिवहन मंत्री को मनसा देवी का चित्र भेंट किया। (Moolchand Sharma) इस अवसर पर मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, परिवहन मंत्री के पूर्व विशेष सचिव हरीश गोम्बर, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य नरेंद्र सिंह, हरबंस लाल, बलकेश वत्स तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।