पंचकूला/22 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Panchkula Traffic police) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूल, कॉलेज इत्यादि में विधार्थियो को यातायात नियमों की अहमियतता के बारे में जागरुक किया जा रहा है क्योकि आज के समय हर व्यकित के पास वाहन है|
ये भी पड़े – PM Modi के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में छह गिरफ्तार, करीब 100 FIR दर्ज|
वाहन चालक के साथ-साथ पैसेंजर बैठी सवारी को भी यातायात नियमों की पालना करना अहम जरुरी है क्योकि मोटर वाहन का प्रयोग करते समय एक छोटी अचूक से बडा हादसा घटित हो जाता है जिसकी वजह से व्यकित अपनी अमूल्य जिन्दगी से हाथ धो बैठता है इसलिए हर व्यकित दृढता से यातायात नियमों की पालना करें और अपनें साथी घर परिवार के सदस्यो को भी यातायात नियमों की पालना हेतु जानकारी दें ।
ट्रैफिक निरिक्षक जगपाल सिंह नें बताया कि जिला में यातायात नियमों की उल्लंघना करनें हेतु सीसीटीवी कैमरो तथा नाकों द्वारा निगरानी करके वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है (Panchkula Traffic police) इसी लगातार कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 21 मार्च 2023 को कुल 141 वाहन चालकों के चालान काटे गये है । जिनमें से 52 चालान सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ,89 ट्रैफिक पुलिस नें नाकाबंदी करते समय किए गये है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ट्रैफिक पुलिस नें बिना हेल्मेट, बिना सीट बैल्ट, गल्त दिशा में वाहन चलाना , अवैध स्थान पर पार्किग वाहन, ट्रीपल राईडिंग, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट इत्यादि वाहनों के चालान काटे गये है । (Panchkula Traffic police) यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।
canadian pharmacy world coupon https://xxlmexicanpharm.shop/# xxl mexican pharm
offshore pharmacy no prescription https://xxlmexicanpharm.shop/# buying prescription drugs in mexico
easy canadian pharm: easy canadian pharm – cheap canadian pharmacy
online pharmacy prescription https://discountdrugmart.pro/# discount drug pharmacy
indian pharmacy paypal [url=https://megaindiapharm.shop/#]MegaIndiaPharm[/url] MegaIndiaPharm