सिरसा| (सतीश बंसल) भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) (Bureau of Indian Standards) के हरियाणा शाखा की ओर से लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीटीएम अजय सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बीआईएस के अधिकारियों ने स्लाइड के माध्यम से मानकों की जानकारी देते हुए आईएसआई मार्का वस्तुओं की खरीद बारे प्रोत्साहित किया। सीटीएम अजय सिंह ने कहा कि वस्तुओं के सही व गलत की जानकारी के लिए बीआईएस द्वारा निर्धारित मानकों के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।
बीआईएस द्वारा मानकों की समझ व इसकी जानकारी के लिए आयोजित कार्यशाला सराहनीय कदम है। अधिकारियों को चाहिए कि वे भारतीय मानकों, वस्तुओं की गुणवत्ता जांच आदि बारे प्रशिक्षित हों और आमजन में बीआईएस बारे जागरूक करें।
ये भी पड़े – सीए ब्रांच में बैंक ऑडिट पर सेमिनार किया गया आयोजित|
भारतीय मानक ब्यूरो के वैज्ञानिक-बी हर्ष सोंकर व संयुक्त निदेशक दीपक कुमार ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गुणवत्ता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य (Bureau of Indian Standards) एवं कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यशाला के अधिनियम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य भारतीय मानकों के उपयोग और उन्हें अपनाने हेतु बढावा देना है। उन्होंने बताया कि वस्तु पर ब्यूरो का मानक अवश्य देंखे।
उन्होंने मानक की कैसे सही पहचान करने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वस्तु का मानक होने के पीछे नागरिकों को बेहतर सामग्री एवं सुरक्षा मिलना भी है। उन्होंने बताया कि आईएसआई निशान के बिना उत्पादक कर्ता पैकिंग सामग्री नहीं बेच सकता है। इसके लिए उसे मानक ब्यूरो के समीप के कार्यालय में पंजीयन कराना आवश्यक होगा। इसी प्रकार ज्वैलर्स को भी हॉलमार्क भी मानक ब्यूरो से लेना आवश्यक है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि बच्चों के खिलौनों पर भी मानक ब्यूरो का पंजीयन कराना भी आवश्यक है। भारतीय मानक ब्यूरो के वैज्ञानिक बी हर्ष सोंकर ने बताया कि बीआईएस द्वारा बीआईएस केयर एप लॉन्च किया गया है। कोई उपभोक्ता अपने मोबाइल स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड कर सकता है। (Bureau of Indian Standards) उन्होंने बताया कि इस एप में उपभोक्ता के लिए अनेकों सुविधाएं दी गई हैं, जिसके माध्यम से वह खरीद की गई वस्तु या उत्पाद की शुद्धता व गुणवत्ता की जांच कर सकता है। इसके साथ ही ऐप में शिकायत व उनके निवारण बारे भी सुविधा दी गई है।