सिरसा। (सतीश बंसल) अधिवक्ता परिषद सिरसा इकाई द्वारा (Hindu New Year) हिन्दू नव वर्ष 2080 का आयोजन न्यू लॉयर चैम्बर कॉम्प्लेक्स जिला न्यायालय सिरसा में हवन यज्ञ कर मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा जी व अन्य न्यायाधीशगण व जिला संघचालक डॉ सुरेंद्र मल्होत्रा और जगदीश चोपड़ा जी पूर्व अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण फोरम रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजेश बंसल व कंप्यूटर साइंस के डॉ दिलबाग सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने अपनी आहूति डाल कर नव वर्ष 2080 की सभी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी।
ये भी पड़े – नशा पीड़ितों का तिरस्कार नहीं बल्कि उन्हें उपचार के लिए करें प्रोत्साहित : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ द्वारा की गई जिसमे सभी अतिथियों का स्वागत अधिवक्ता अमित गोयल ने किया और नव संवन्त 2080 के बारे में बताया और कहा कि हम भारतीयों के लिए बड़ी गर्व की बात है कि हमने भारत जैसे देश मे जन्म लिया है। (Hindu New Year) जहाँ पर नालंदा जैसे विश्विद्यालय में ज्ञान का भंडार था और उसी को देखते हुए हमें आज अपने बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में बताना ओर पढ़ाना चाहिए और जितने भी हिंदू त्यौहार उनको बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए और एक आह्वान किया।
आज के दिन हम सभी को अपने घरों में घी के दिये जलाने चाहिए जिसमें मंच संचालन अधिवक्ता रोहित कुमार के द्वारा किया गया जिसमे अधिवक्ता परिषद के सरक्षक पवन कोचर, के के मलिक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी न्यायधीशगण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष विजय शर्मा द्वारा सभी आए हुए न्यायधीशों व अधिवक्ताओं का अभिनंदन किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर अधिवक्ता परिषद उप प्रधान हर्ष मेहता, सचिव मुकेश सिंगला, युवा प्रमुख संदीप खट्टर, महिला अधिवक्ता में चंद्र रेखा, अमनदीप कौर, सोनम सिंगल, आशीष लढ़ा, विनय शर्मा, कपिल देव, जेबीएल गर्ग, वरिष्ठ अधिवक्ता में आर.पी. शर्मा, ऋषि शर्मा, आशीष सिंगल, (Hindu New Year) मदन मोहन पारीक, महेश पारीक, अविनाश कालड़ा, एस के गर्ग, भूपेंदर खट्टर, हनुमंत सिंह राघव, संजय मेहता, सिरसा बार के उप प्रधान सनी बब्बर, सचिव प्रयागराज, सह सचिव अनिता बंसल, पूर्व सचिव अनुज गनेरीवाला, दीपक सेठी, संजय गोयल चिड़ावा वाले व अन्य अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।