Curry Leaves : खराब लाइफस्टाइल के कारण दिन प्रतिदिन लोग किसी न किसी स्वस्थ्य समस्या को लेकर परेशान ही रहते हैं स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या के चलते अक्सर लोग शरीर में हो रही बहुत सारी कमियों को महसूस भी करते हैं. स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण इसका सीधा असर त्वचा और बालों पर भी पड़ता है। खानपान में लापरवाही, तनाव और बढ़ते वर्क प्रेशर की वजह से आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं बेहद आम होती जा रही हैं।
आज कल हर दूसरा इंसान बालो की समस्या से बेहद परेशान हैं. लड़का हो या लड़की इन दिनों हर कोई गिरते,टूटते और झड़ते बालों की वजह से परेशान है। अगर आप भी बालों से जुड़ी किसी समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए आप भी कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोकि आपके बालो के लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं|
कढ़ी पत्ते में कई सारे पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी, प्रोटीन आदि पाए जाते हैं, जो हमारे बालों को हेल्दी रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। (Curry Leaves) बालों के पूर्ण विकास के साथ ही कढ़ी पत्ता इनकी ग्रोथ में भी काफी सहायक होते हैं। अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, तो हम आपको आज कढ़ी पत्ता इस्तेमाल करने के कुछ उपाए बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने बाल हेल्दी बना सकते हैं।
हेयर टॉनिक
यदि आप अपने बालों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कढ़ी पत्ते का हेयर टॉनिक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टॉनिक को बनाने के लिए पहले आपको एक बर्तन में 3 से 4 चम्मच नारियल का तेल डालना होगा इसमें मुट्ठी भर कढ़ी पत्ता डालें। अब इस तेल को तब तक पकाएं, जब तक पत्ते काले न हो जाएं। इसके बाद इस तेल को ठंडा होने दें और फिर इससे बालों की अच्छे से मसाज करें। अब एक घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। बेहतर नतीजों के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल भी सकते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हेयर मास्क
सॉफ्ट और हेल्दी बालों के लिए आप कढ़ी पत्ता का हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए एक मुट्ठी कढ़ी पत्ते में दो चम्मच दही मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। पेस्ट तैयार होने के बाद उससे अच्छी तरह से अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे के लिए अपने बालो को ऐसे ही छोड़ दें। अब तय समय के बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें। आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते दो बार कर सकते हैं।
अपनी डाइट में भी करें शामिल
अगर आप अपने बालों को बेहद हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए कढ़ी पत्ता को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। नियमित रूप से इसका सेवन करने से आपके बाल मजबूत और हेल्दी बनेंगे। (Curry Leaves) आप इसके लिए चावल या कढ़ी, छाछ, चटनी आदि में मिलाकर इसे खा सकते हैं। इसके सेवन से आपको फ्रिजी हेयर, डैंड्रफ समेत कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आपके बालो को हेल्दी बनाता हैं|