सिरसा।(सतीश बंसल) श्री ज्वाला जी धाम (Maa Jwala Ji Dham) में 25वां विशाल भंडारा श्री गीता भवन में 25 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। वहीं शहर के आदर्श कॉलोनी में स्थित श्री अग्रवाल, पीर व मां ज्वाला जी मंदिर में चौथा वार्षिक भंडारा 22 मार्च से 29 मार्च तक धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए विजेंद्र सिंगला ने बताया कि पिछले 3 सालों से लगातार यहां भंडारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में हरियाणा सहित बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु आते हंै। उन्होंने बताया कि 3 साल पूर्व मंदिर में मां ज्वाला जी की मूर्ति स्थापित की गई थी, तब से लेकर अब तक लगातार ज्योत प्रज्जवलित है।
ये भी पड़े – अव्वल विद्यार्थियों को वार्षिक समारोह में किया सम्मानित|
उन्होंने बताया कि भंडारा सांय 7 बजे से माता की इच्छा तक जारी रहेगा। विजेंद्र सिंगला ने बताया कि मां के दरबार में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से आता है मां ज्वाला उनकी सभी इच्छाएं पूरी करती है। उन्होंने बताया कि मां के दरबार में मक्खन लाल गोयल, हैप्पी गोयल, हरकेश गोयल, रोहित बंसल, भीमसेन, साहिल बंसल, एडवोकेट प्रतीक, गोपाल, नरेश गुप्ता, पवन गर्ग, दिनेश गर्ग, हिमेश गर्ग, योगेश गर्ग, वसंत गर्ग, मोहित गर्ग, राजेंद्र, पवन मित्तल, निरुपम कुमार गोयल लगातार सेवा कर रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि भंडारे में पहुंचकर मां का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण करें। (Maa Jwala Ji Dham)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?