Akshaya Tritiya 2023:- प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है. अक्षय तृतीया के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन को बेहद शुभ माना जाता है. मान्यतों के अनुसार ऐसा माना जाता है, इस दिन बिना कोई मुहूर्त निकाले किसी भी नए काम की शुरुआत से लेकर कोई भी महत्वपूर्ण चीज़ की खरीदारी या शादी विवाह जैसे काम किए जा सकते हैं. इस साल दिन रविवार यानि 23 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया पड़ रही है. इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अक्षय वृद्धि प्रदान करता है. अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में एक अबूझ मुहूर्त के रूप में भी देखा जाता है. हिंदू धार्मिक पुराणों के अनुसार बताया गया है की इसी दिन से सतयुग, त्रेता युग और द्वापर युग की शुरुआत हुई थी. ऐसा भी कहा जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु के 3 अवतार नर-नारायण और भगवान परशुराम ने भी जन्म लिया था.
चलिए जानते है अक्षय तृतीया के दिन को क्यों इतना शुभ माना जाता है, इस दिन क्या होता है खास:-
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है की इस दिन यदि व्यक्ति सच्चे दिल से अपने द्वारा की गई गलतियों की क्षमा मांगता है तो उसे प्रभु से माफ़ी मिल जाती हैं. अक्षय तृतीया के दिन अपने पूर्वजों के लिए भी क्षमा प्रार्थना करने पर ईश्वर प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.अक्षय तृतीया के दिन अपने दुर्गुणों को भगवान के चरणों में अर्पित कर उनसे सद्गुणों का वरदान मांगने की परम्परा होती है.
- अक्षय तृतीया के दिन नए वस्त्र या नए आभूषणों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया की तिथि को सर्व सिद्ध मुहूर्त होने का विशेष महत्व दिया गया है. इस दिन बिना कोई मुहूर्त निकले शुभ एवं मांगलिक कार्य जैसे विवाह, ग्रह प्रवेश, नव-निर्माण, वाहन खरीदना जैसे शुभ कार्य किए जा सकते है. (Akshaya Tritiya 2023)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
- हिंदू पुराणों के अनुसार जानकारों का ऐसा कहना है कि इसी दिन ही त्रेता युग का आरंभ हुआ था और इसी दिन नरनारायण और भगवान परशुराम ने अवतार लिया था. बद्रीनाथ धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन ही खुलते हैं. इसके अलावा वृंदावन में बांके बिहारी के श्री विग्रह के चरण के दर्शन भी इसी दिन होते हैं. इन्ही सब विशेष बातों के चलते इस दिन का इतना महत्त्व होता है|
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/