पंचकूला: शिवालिक विकास बोर्ड के वाईस चेयरमेन ओम प्रकाश देवी नगर का (Shivalik region) शुक्रवार को पंचकूला जिला के नोल्टा, मंगनीवाला , नाला डखरोग और गणेशपुर गांवों के लोगों ने स्वागत किया और गांवों में पेश आ रही सडक़ की मुख्य दिक्त के बारे में बता कर उसका हल करवाने की मांग की। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, मंडल प्रधान नराता राम , प्रीतम भी मौजूद थे।
ये भी पड़े – वियतनाम के ब्रिटिश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन SRM का प्रशंसा।
लोगों को संबोधित करते हुए देवीनगर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला जिला के लोगों से बेहद लगाव रखते है। वह चाहते है (Shivalik region) कि यहां लोगों को पेश आ रही एक एक समस्या का हल हो जिसके लिए सरकार शिवालिक विकास बोर्ड के माध्यम से करोड़ों रूपए की अनुदान राशि विकास कार्य करवाने के लिए उपलब्ध करवा रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि चारों गांवों में जंगल से 200 मीटर कच्चे रास्ते को पेवर ब्लाक लगा कर पक्का करने की मांग की है , जिससे गांवों के लोगों को 5 किलोमीटर की दूरी से घूम कर आना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या को वन विभाग , (Shivalik region) वन मंत्री और केंद्र सरकार के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में जाकर हल करवाने का प्रयास किया जायेगा तांकि लोगों की समस्या हल हो सके। इस मौके पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ गांवों में मौका भी देखा।