सिरसा।(सतीश बंसल) सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान जसकरण सिंह कंग ने सरकार से ओलावृष्टि व बेमौसमी बरसात से नष्ट हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को आर्थिक सहायता (Compensation Amount) मुहैया करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से जिले के ब्लॉक रानियां, ऐलनाबाद, बड़ागुढ़ा, ओढां, डबवाली में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। तेज आंधी, ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई हैं। वहीं खेतों में सुखाने के लिए रखी गई फसल भी बरसात के कारण जलमग्न हो गई हैं।
ये भी पड़े – गैंगस्टर से बने नेता अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए गुजरात पहुंची यूपी पुलिस|’
कंग ने बताया कि कई स्थानों पर तो फसलें 100 प्रतिशत ही नष्ट हो गई है, जिससे किसानों के समक्ष परिवार के पालन-पोषण का भी संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो आम जनमानस का खेती पर सबकुछ आश्रित होता है, जोकि पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि अविलंब अधिकारियों को आदेश देकर निष्पक्ष तरीके से फसलों की गिरदावरी करवाकर तुरंत प्रभाव से मुआवजा राशि जारी की जाए, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके। (Compensation Amount)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?