पंचकूला, 27 मार्च- जिला पंचकूला में ताईक्वांडो तथा टेबल टैनिस (District Sports Officer) की खेल अकादमी के लिए 1 अप्रैल 2023 को प्रातः 9 बजे जिला खेल अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में ताईक्वांडो तथा टेबल टैनिस के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खेल अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को निशुल्क न्यूटिरीयस डाईट, स्वास्थ्य सुविधा, उच्चतर स्तर के एक्सपर्ट प्रशिक्षक, स्पोर्टस साईंस की सपोर्ट, निशुल्क सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इन्फ्रांस्ट्रक्यर, निशुल्क खेल किट तथा खेल सामान उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्हांने बताया कि हरियाणा खेल विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमियां खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें राज्य के 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियो को विभिन्न खेलों में ट्रायल के आधार पर खेल नर्सरी में भर्ती किया जएगा। (District Sports Officer) राज्य के विभिन्न जिलों में विभिन्न खेलों की अकादमियां खोली जा रही हैं जिसमें जिला पंचकूला में ताईक्वांडो तथा टेबल टैनिस, अंबाला में तैराकी तथा जिम्नास्टिक, जिला भिवानी में मुक्केबाजी, जिला चरखी दादरी में हैण्डबाॅल, जिला झज्जर में जूडो, जिला जींद में एथलैटिक्स, जिला करनाल में क्याकिंग एवं क्नोइंग व रोइंग तथा तलवारबाजी, जिला कुरूक्षेत्र में हाॅकी व साईक्लिंग, जिला रोहतक में कुश्ती, यमुनानगर में भारतोलन की अकादमियां खोलना शामिल है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि ट्रायल से संबंधित किसी भी जानकारी के जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन के मोबाईल नंबर 9416494758, टेबल टैनिस प्रशिक्षिका मीनाक्षी के मोबाईल नंबर 9417307210 तथा ताईक्वांडो प्रशिक्षक हरजिन्द्र सिंह के मोबाईल नंबर 9041381863 पर संपर्क किया जा सकता है। (District Sports Officer) इसके अलावा किसी भी कार्य दिवस को ताउ देवी लाल खेल परिसर स्थित जिला खेल अधिकारी कार्यालय में प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।