सिरसा। (सतीश बंसल) जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Wushu Championship) में 20 से 24 मार्च तक आयोजित छठे राष्ट्रीय फेडरेशन कप वुशू चैंपियनशिप में सिरसा की बेटी जस सिमरन ने रजत पदक जीतकर अभिभावकों व जिले का गौरव बढ़ाया है।
ये भी पड़े – CMK नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के फोटोग्राफी प्रतियोगिता में छात्रा लक्ष्मी ने पाया तीसरा स्थान|
सिल्वर पदक जीतकर लौटी जस सिमरन पुत्री सरपंच डा. जसबीर सिंह के सम्मान में अभिभावकों व गणमान्य लोगों द्वारा विजयी जुलूस निकाला गया। सभी लोगों ने मालाएं डालकर जस सिमरन का स्वागत करते हुए खुली गाड़ी में बैठाकर सिल्वर पदक जीतने का जश्न मनाकर उसे प्रोत्साहित किया। (Wushu Championship) अभिभावकों व कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी जस सिमरन का सिल्वर मैडल जीतने पर मुंह मीठा कर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिमरन के कोच सदानंद मोइरंगथम ने बताया कि सिरसा निवासी जस सिमरन डेरा सच्चा सौदा स्थित गल्र्ज कॉलेज में बी. ए. अंतिम वर्ष की छात्रा है। पढ़ाई के साथ-साथ वह कॉलेज में स्थित सदानंद वुशू एकेडमी में वुशु का प्रशिक्षण भी ले रही है। (Wushu Championship) उन्होंने बताया कि अंबाला में खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता में सिरसा की ओर से जस सिमरन ने प्रतिभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा के बलबूते पर गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। जस सिमरन ने अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि उसे असली खुशी तब होगी, जब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड जीतकर लौटेगी।