पंचकूला, 29 मार्च- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Shaktipeeth) आज नवरात्रों की अष्टमी के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर शक्तिपीठ पहुंचे और माता रानी के दर्शन किए। उन्होंने देश एवं प्रदेश के लोगों की सुख – समृद्धि की कामना की और माता रानी से आशीर्वाद लिया।
उपमुख्यमंत्री ने इसके बाद हवन-यज्ञ में भी हिस्सा लिया और पावन आहुति डाली। (Shaktipeeth) वे माता मनसा देवी मंदिर शक्तिपीठ के परिसर में लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है, रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि (Shaktipeeth) माता मनसा देवी के चरणों में पहुंचकर वे रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भागीदारी कर रहे हैं, ऐसे में माता रानी उनको खुश होकर आशीर्वाद देगी।