पंचकूला – चैत्र नवरात्र मेले (Chaitra Navratri Fair) के नोवें दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 31 लाख 48 हजार 421 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । श्री माता मनसा देवी मंदिर में आज 1 लाख 20 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 25 लाख 01 हज़ार 794 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 02 हजार 647 रुपये और चंडी माता मंदिर में 1 लाख 43 हजार 980 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। (Chaitra Navratri Fair) उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 2 और चांदी के 50 नग और काली माता मंदिर कालका में सोने के 2 और चांदी के 61 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?