उत्तरप्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार सुबह त्रिवेणीनगर में हुई ह्रदयविदारक (Lucknow) घटना में जवान बेटे की मौत का सदमा 50 वर्षीय सूर्य प्रताप सिंह से बर्दाश्त नहीं हो पाया। जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सुबह सूर्यप्रताप के 20 वर्षीय बेटे कृष्ण कांत सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अस्पताल से वह और परिवारजन शव लेकर घर पहुंचे ही थे कि इसके बाद दुखी पिता सूर्य प्रताप कमरे में गए और उन्होंने लाइसेंसी राइफल से ठुढ्ढी पर सटाकर खुद को गोली मार ली, जिस कारण उनकी मौत हो गई|
ये भी पड़े – Amul Milk Price Hike : अमूल ने एक बार फिर दिया आम लोगो को बड़ा झटका, 2 रुपए प्रति लीटर फिर बढ़ाए दाम|
सुबह बेटे की ह्रदयघात से हुई थी मौत
सूर्य प्रताप सिंह मूल रूप से सीतापुर जनपद के कमलापुर जयरामपुर के रहने वाले थें। वह बड़े स्तर के किसान थे। शुक्रवार सुबह उनके बेटे कृष्णकांत की अचानक सीने में दर्द होने से तबियत ख़राब होने लगी। बड़े बेटे श्रीकांत और परिवारजन के साथ कृष्णकांत को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। (Lucknow) जहां, डाक्टरों ने कृष्णकांत को मृत घोषित कर दिया।
कमरे में जाकर खुद को मारकर दे दी जान
कृष्णकांत की मौत की खबर सुनते ही सूर्य प्रताप अस्पताल में ही चक्कर खाकर गिर पड़े। जिसके बाद घरवालों ने किसी तरह पानी की छींटे उनपर डालकर उन्हें होश में लाए। फिर उन्हें समझाकर ढाढस बंधाया। परिवारजन कृष्णकांत का शव लेकर घर पहुंचे। शव पहुंचते ही घर में चीख-पुकार मच गई। (Lucknow) इस बीच सूर्य प्रताप घर के अंदर पहुंचे। उन्होंने कमरे में जाकर बंदूक उठाई और ठुढ्ढी पर सटाकर खुद को गोली मार ली।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गोली की आवाज सुनकर श्रीकांत और घरवाले पहुंचे को कमरे में खून से लथपथ हालात में सूर्य प्रताप पड़े थे। पास ही बंदूक थी। आनन फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। (Lucknow) जहां, डाक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। श्रीकांत ने बताया कि पिता, भाई कृष्णकांत को बहुत चाहते थे। वह उसकी मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया,परिवार में मां रूबी हैं।