Delhi Metro Bikini Girl : देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो में ‘छोटे कपड़ों’ में यात्रा कर रही एक 19 वर्षीय लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती अन्य महिला यात्रियों के साथ ‘छोटे कपड़ों’ में मेट्रो कोच के अंदर बैठी नजर आई. (Delhi Metro Viral Girl) वहीं, वायरल वीडियो पर युवती ने कहा, मैं पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही.
युवती का नाम रिदम छनाना है जिसकी उम्र 19 साल की है. मीडिया से बातचीत के दौरान रिदम ने DMRC के बयान पर जवाब देते हुए कहा, (Delhi Metro Bikini Girl) अगर उन्हें मेरे छोटे कपड़े पहनने से परेशानी है तो उनसे भी होनी चाहिए जो मेरी वीडियो बना रहे हैं. रिदम बोलीं, मैं किस तरह के कपड़े पहनना चाहती हूं इसकी मुझे पूरी आजादी है. मैं ये पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं न ही फेमस होने के लिए|
ये भी पड़े – Periods Diet : क्या पीरियड्स के दौरान पपीता खाना चाहिए? जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स|
मुझे बिल्कुल परवाह नहीं… – रिदम
रिदम ने बेबाक तरीके से कहा, मुझे बिल्कुल परवाह नहीं लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने उर्फूी जावेद को लेकर कहा, मैं नहीं जानती वो कौन हैं. मुझे मेरे एक दोस्त ने हाल ही उसके बारे में बताया. (Delhi Metro Bikini Girl) मैं उनके जैसा बनने की कोई कोशिश नहीं कर रही हूं. उसने कहा, ये मेरी जिंदगी है मैं जैसे चाहूंगी वैसे रहूंगी| साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि जब रिदम छनाना पंजाब में रहा करती थी. तब रिदम छनाना ने चंडीगढ़ स्तिथ एमएस एशियन फिल्म अकादमी (MS Asian Film Academy) से अपना कोर्स पूरा किया था. जिसके बाद वह दिल्ली चली गई और वही से रिदम ने अपने करियर की शुरुआत की|
दरअसल, सोमवार को दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में कहा, ‘‘DMRC अपने यात्रियों से सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है जो समाज में स्वीकार्य हैं.’’ (Delhi Metro Bikini Girl) बयान के अनुसार, ”यात्रियों को ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या ऐसा कोई पहनावा नहीं पहनना चाहिए जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाएं आहत हों|”
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
धारा 59 के तहत दंडनीय अपराध के रूप में…
दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीएमआरसी का संचालन और रखरखाव अधिनियम में ‘अभद्रता’ को धारा 59 के तहत दंडनीय अपराध के रूप में सूचीबद्ध करता है. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रा करते समय कृपया मर्यादा बनाए रखें. (Delhi Metro Bikini Girl) हालांकि, यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद जैसे मुद्दे एक व्यक्तिगत मुद्दा है और यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एक जिम्मेदार तरीके से अपने आचरण को स्व-विनियमित करें|’’ जिसपर वायरल गर्ल रिदम ने DMRC के बयान पर अपनी बात रखी|