सिरसा।।(सतीश बंसल) कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि अपनी गलत नीतियों से हरियाणा से भाजपा-जेजेपी सरकार लोगों के विरोध का प्रमुख केंद्र बन गई है और इसका वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जाना तय है। वे बुधवार को कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव सहारणी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार को जनहित में कार्य करने के लिए आजमाने के लिए 9 साल का समय काफी होता है। प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास करके सत्ता सौंपी थी लेकिन पिछले 9 सालों में देश व प्रदेश बदहाली में चला गया। (Coalition Government)
ये भी पड़े – सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण कर लौटा|
समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जो सरकार की गलत नीतियों से तंग आकर सडक़ों पर न उतरा हो। विधायक केहरवाला ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता पिछले 9 सालों में भाजपा की नीति और नीयत को परख चुकी है, इसलिए गठबंधन सरकार का जाना और कांग्रेस का आना तय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीति व नीयत से आज किसानों के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता, ग्रामीण चौकीदार, सरपंच आदि सभी वर्ग सडक़ों पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस शासन के दौरान हरियाणा विकास के मामले में अव्वल था। कृषि, प्रति व्यक्ति आय, खेल, खुशहाली हरियाणा की पहचान थी लेकिन पिछले 9 सालों में हरियाणा अपराध, महंगाई, बेरोजगारी के मामले में नंबर वन पर पहुंच चुका है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि सभी कार्यकर्ता व ग्रामीण एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत बनाएं व अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस में शामिल करें ताकि भाजपा की कुनीतियों से छुटकारा मिल सके। इस अवसर पर उनके साथ रामकुमार खैरेकां, होशियार सरपंच नेजाडेला, दलीप सहारणी, विरेंद्र सहारणी, रामलुभाया सरपंच सहारणी, अविनाश सरपंच, पवन मीरपुर, छिंद्रकुमार अहमदपुर, शिव बिश्रोई बप्पां, प्रेम कुमार खैरेकां, रमेश रसूलपुर, प्रदीप ठेकेदार, बचना नंबरदार, पवन नढा, रितेश नढा, वेदप्रकाश नढा व संदीप आदि मौजूद थे। (Coalition Government)