पंचकूला /06 अप्रैल :-पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Illegal Liquor Smuggling) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 निरिक्षक योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आकाश शर्मा पुत्र पवन शर्मा तथा विक्रम पुत्र बलदेव सिंह वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो से अवैध शराब की 6 पेटी बरामद की गई ।
ये भी पड़े – खैर की लकडी चोरी के मामलें में पंचकूला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार|
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 अप्रैल 2023 को थाना सेक्टर 14 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए मार्किट सेक्टर 14 पंचकूला की तरफ मौजूद थी पुलिस को अवैध शराब की तस्करी बारे पुलिस को गुप्त सूचना मिली है पुलिस नें सूचना प्राप्त करते ही सेक्टर 14 मार्किट के पास नाकाबंदी शुरु कर दी औऱ आबकारी निरिक्षक राजीव हाजिर मौका पर आए तभी एक हैक्टर गाडी आई जिसको शक की बुनाह पर रोककर पुछताछ की गई ।
जो गाडी में बैठे दो व्यक्तियो नें अपनी पहचान आकाश शर्मा पुत्र पवन शर्मा गाव द्यालपुर गुरदासपुर पंजाब हाल मनीमजरा टाउन चंडीगढ तथा विक्रम पुत्र बलेदव सिह (Illegal Liquor Smuggling) वासी गाव माणवा बिलासपुर हिमाचल प्रदेश हाल मकान मनीमजरा टाउन चंडीगढ बताई । जो गाडी को चैक करनें पर गाडी के अन्दर से 5 पेटी किंगफिसर, 1 बीरा बीयर कुल 06 पेटी बीयर की बरामद की गई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस शराब बारे व्यक्तियों से लाईंसेस बारे पुछताछ की गई जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सके और ना ही कोई लाईसेंस पेश किया । (Illegal Liquor Smuggling) पुलिस नें दोनो व्यक्तियो के खिलाफ थाना सेक्टर 14 पंचकूला में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।