पंचकूला- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर और सूचना, (PR & Languages Department) जन संपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में शिवालिक पर्वत श्रंखला की तलहटी में बसा पंचकूला पहली बार राष्ट्रीय स्तर के पुस्तक मेला-2023 का गवाह बनने जा रहा है।
जून माह में आयोजित होने वाले कला एवं साहित्य उत्सव के तहत 9 दिन तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में देश के विभिन्न जाने-माने प्रकाशकों द्वारा ट्राईसिटी के साहित्य प्रेमियों और बुद्धिजीवियों के लिए पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में लोगों को उनके मनपसंद लेखकों और साहित्यकारों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी।
पुस्तक मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज नैशनल बुक ट्रस्ट इंडिया के निदेशक युवराज मलिक और सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) विवेक कालिया ने (PR & Languages Department) पंचकूला का दौरा किया और कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।
नैशनल बुक ट्रस्ट इंडिया के निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नैशनल बुक ट्रस्ट के सहयोग से इस तरह का यह पहला पुस्तक मेला पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के सफल आयोजन के पश्चात प्रदेश के दूसरे जिलों में भी पुस्तक मेलों का आयोजन किया जाएगा। (PR & Languages Department) उन्होंने बताया कि नैशनल बुक ट्रस्ट देश के साथ-साथ विदेशों में भी पुस्तक मेले आयोजित करने वाला सबसे बड़ा न्यास है।
उन्होंने बताया कि पंचकूला में आयोजित होने वाले पुस्तक मेले में लोगों को देश के प्रसिद्ध प्रकाशकों की पुस्तकों के बारे में जानकारी हासिल करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके अलावा मेले में विशेष रूप से हरियाणा के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरूषों और हरियाणा की स्मृद्ध संस्कृति को दर्शाती विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकों को प्रदर्शित करता हरियाणा बुक कार्नर स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले के दौरान प्रख्यात वक्ताओं द्वारा पुस्तक समीक्षाएं, चर्चाएं तथा लेखकों और साहित्यकारों के सीधे संवाद व व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे। (PR & Languages Department) इसके अलावा चिल्ड्रन-आॅथर सैगमैंट का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें स्कूली बच्चों को जाने-माने लेखकों और साहित्यकारों के साथ बातचीत करने और उनके अनुभवों को जानने का अनूठा अवसर मिलेगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बच्चों की रचनात्मक कला को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिदिन हरियाणवी संस्कृति पर आधारित पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन आयोजित किए जाएंगे और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बच्चों के लिए टैलेंट हंट का आयोजन भी इस पुस्तक मेले का मुख्य आकर्षण होगा।
सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) विवेक कालिया ने बताया कि कला एवं साहित्य उत्सव में लोगों को विभिन्न प्रसिद्ध प्रकाशकों की पुस्तकों के बारे में जानने के साथ-साथ हरियाणा की गौरवमई संस्कृति से भी रू-बरू होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य कला एवं साहित्य को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ युवाओं को हरियाणा की प्राचीन स्मृद्ध संस्कृति से भी अवगत करवाना है। उन्होंने बताया उत्सव में प्रतिदिन हरियाणा की (PR & Languages Department) संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें उच्च श्रेणी के कलाकारो के साथ-साथ हरियाणा के प्रसिद्ध गायकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कला एवं साहित्य उत्सव को जन उत्सव के रूप में बेहद रचनात्मक तरीके से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर नैशनल बुक ट्रस्ट इंडिया के नोडल अधिकारी अशोक कुमार, अकैडमी ऑफ हिस्ट्री एण्ड कल्चर हरियाणा के सहायक निदेशक डाॅ. जगदीश, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कला एवं संस्कृति अधिकारी (स्कल्प्चर) हृदय कौशल, कला एवं संस्कृति अधिकारी (थियेटर) तानिया (PR & Languages Department) जीएस चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।