पंचकूला: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में (Governor Bandaru Dattatreya) आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय कालका की छात्रा प्रियंका, एनसीसी कैडेट को उसके द्वारा आरडीसी नई दिल्ली में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
ये भी पड़े – पंचकूला जिला में अब तक 95 गांवो के 672 किसानों के कुल 3245 एकड़ भूमि के लिए आवेदन अपलोड-उपायुक्त
प्रस्तुत कार्यक्रम उच्चतर शिक्षा विभाग मंत्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रतन भी उपस्थित रहे। (Governor Bandaru Dattatreya) एनसीसी कैडेट प्रियंका को कर्तव्य पथ पर उसके प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और 21000 का चेक प्रदान किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कॉलेज प्राचार्या कामना ने एनसीसी कैडेट प्रियंका को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ्टिनेंट गुरप्रीत कौर ने प्रियंका को (Governor Bandaru Dattatreya) बधाई दी और उसे सबके लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बताया और कहा कि यह गर्व की बात है कि आज हमारे कैडेट भी अपनी यूनिट का और अपने महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।