14 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट, यूपी स्तिथ वाराणसी के काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी (Petition) से संबंधित मामले में मुस्लिम पक्ष द्वारा की गई नई याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। इस याचिका में मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि उन्हें मस्जिद परिसर के अंदर रमजान के दौरान वजू (धार्मिक कार्य के लिए मुंह-हाथ को धोना) की प्रथा की अनुमति दी जाए।
ये भी पड़े – Earthquake : अंडमान- निकोबार के बाद अब मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान माल का कोई नुक्सान नहीं|
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में रमजान के पवित्र महीने (Petition) के दौरान नमाज अदा करने से पहले वजूखाना को सील किए जाने को लेकर अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
14 अप्रैल को होगी सुनवाई
वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी ने बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष इसका जिक्र किया। (Petition) इसके बाद CJI 14 अप्रैल को मामले को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गए। पीठ ने अहमदी से कहा, “इस संबंध में एक आवेदन दाखिल करें और हम इस पर 14 अप्रैल को विचार करेंगे।” फिलहाल ज्ञानवापी मस्जिद की नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 14 मार्च द्वारा सुनवाई की जाएगी|