बिहार में 10 वर्षीय बच्ची एक साथ से दुष्कर्म और हैवानियत का (Soil) मामला सामने आया हैं| मामले के आरोपी दिलखुश जर्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाबत पीड़ित बच्ची के परिजनों ने डगरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित बच्ची और उनके परिजनों की मानें तो बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेत में खेल रही थी तभी दिलखुश जर्रा आया और बच्ची के आंखों में मिट्टी डालकर जबरदस्ती वह बच्चीको अपने साथ खेत ने ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की घिनौनी घटना की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बच्ची को ब्लीडिंग होने लगी तो आरोपी ने हैवानियत की सीमा पार करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में बालू डाल दिया|
साथ ही आरोपी ने बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी यह बात बताई तो वह बच्ची को जान मार देगा. जिसके बाद बच्ची के साथ खेल रही अन्य बच्चियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन जब दौड़कर घटना स्थल पर गये तो देखा कि बच्ची बदहवास पड़ी थी (Soil) और उसे बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी. दूसरे दिन इसकी सूचना परिजनों ने डगरूआ थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डगरूआ के थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घटना 7 अप्रैल की ही है, लेकिन परिजनों ने देर से इसकी मामले की शिकायत दर्ज कराई है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
थानेदार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने घटना को सही बताते हुए कहा कि आरोपी के ऊपर पॉक्सो एक्ट (Posco Act) के साथ दुष्कर्म की धारा लगाई गई है, (Soil) वहीं ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. इधर आरोपी दिलखुश जर्रा का कहना है कि जमीन विवाद के कारण उन्हें फंसाया जा रहा है. घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि, आरोपी दिलखुश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं|
azithromycin 250mg uk – tindamax generic nebivolol pills