पंचकूला, 10 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों (Metric Tonnes) की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 994.2 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 983.8 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।
ये भी पड़े – 14 अप्रैल को यवनिका ओपन एयर थियेटर में बैसाखी उत्सव-2023 के तहत सांस्कृतिक संध्या का किया जाएगा आयोजन|
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, (Metric Tonnes) बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 20 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई जिसमें 10 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 10 मिट्रीक टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 95.7 मीट्रिक टन का उठान किया गया जिसमें से बरवाला अना मंडी से 66.4 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 29.3 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया। (Metric Tonnes) उन्होंने बताया कि अब तक बरवाला अनाज मंडी से 570.9 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 412.9 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।