सिरसा। (सतीश बंसल) नेहरू पार्क स्थित हनुमंत चेरिटेबल अस्पताल में आंखों की (Operation Camp) जांच व आप्रेशन का 242वां निशुल्क शिविर लगाया गया। मुख्य परियोजना संयोजक सुमन मित्तल ने बताया कि जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सिविल अस्पताल सिरसा में सेवारत उप सिविल सर्जन डॉ. बुध राम द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान जी की ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया। उनके साथ अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट सूर्य कांत विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।
डॉ. बुध राम व सूर्य कांत ने संस्था द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन 125 से अधिक जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और 25 वर्षों से हर माह नेत्र जांच शिविर लगाना अत्यंत सराहनीय है। (Operation Camp) उन्होंने फाउंडेशन को शुभकामनाएं देते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ फाउंडेशन के सह संस्थापक डॉ. प्रवीन अरोड़ा तथा सचिव डा महीप बांसल द्वारा अपनी टीम के साथ 295 नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिविर के दौरान मोतिया बिंद से पीड़ित 68 जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क आप्रेशन हेतु चयन किया गया। इसके अलावा 115 मरीज़ों की नि:शुल्क मधुमेह जांच के साथ सभी नेत्र रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां दी गयी। संस्था के महासचिव राजेन्द्र अरोड़ा, सुभाष चंद्र वर्मा, विश्व बंधु गुप्ता, (Operation Camp) बाबु राम मित्तल, अविनाश सचदेवा, डाॅ राज कुमार गुप्ता, भूप सिंह गहलोत, सुमन मित्तल ने भी शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया। अंत में मुख्य अतिथि डाॅ बुध राम और विशिष्ट अतिथि सूर्य कांत को फाउंडेशन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।