आज यानी सोमवार सुबह कोच्चि (Kochi) के नजदीक वाझाकुलम में एक ट्रक के बेकाबू होने के चलते 3 लोगो की हुई मौत. हादसे में 1 महिला, पुरुष और एक मासूम ने गवाई अपनी जान| कूवेलीपोडी निवासी मैरी (60), उनके पड़ोसी प्रजेश (36) और उनकी डेढ़ साल की बेटी अल्ना को पार्सल कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ट्रक चालाक पर अपना नियंत्रण खो बैठा था जिस कारण उसने तीनो लोगो को टक्कर मार दी।
ये भी पड़े – Delhi Excise Policy Case : राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 27 अप्रैल तक बढ़ाई मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत|
पुलिस ने आशंका जताई है कि ट्रक चलते समय चालक को नींद आ गई होगी, जिस कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामूली रूप से घायल हुए चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है| (Kochi) लेकिन, हादसे में चोटिल हुए पीड़ितों को अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। तीनो के शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?