सिरसा। (सतीश बंसल) आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की एक आम सभा की बैठक हुई, (Aadhti Association Sirsa) जिसकी अध्यक्षता आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने की। बैठक में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक वीरभान मेहता, नरेश मक्कड़, उपप्रधान प्रेम बजाज, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सह सचिव महावीर शर्मा सहित अन्य आढ़ती मौजूद थे। बैठक में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य चौटाला को विशेष रूप से बुलाया गया था। आदित्य चौटाला आढ़तियों की बैठक में पहुंंचे जहां आढ़तियों ने उनका स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया।
उनके साथ हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के जिलाध्यक्ष गंगाराम गुप्ता, मार्केट कमेटी के सचिव विरेंद्र मेहता, सह सचिव सुरेंद्र कुकरेजा, मार्केट बोर्ड के जेडए जगदीप सिंह, जेडएमईओ निहाल सिंह, डीएमईओ चरणजीत सिंह गिल, एक्सईएन बिजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी थे। (Aadhti Association Sirsa) सबसे पहले आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता, उपप्रधान प्रेम बजाज, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सह सचिव महावीर शर्मा ने बुके देकर आदित्य चौटाला का स्वागत किया और आढ़तियों की मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि आढ़त की आधी दुकान और बूथों में जो लाइसेंस प्रणाली पुराने समय से चली आ रही है उसे तुरंत बहाल करके व्यापारियों के लाइसेंस रिन्यु कर दिये जाएं ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी न आये। (Aadhti Association Sirsa) इस मौके पर आदित्य चौटाला ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पुरी तरह से व्यापारियों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी भविष्य में नहीं आने दी जाएगी।
किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। सचिव दीपक मित्तल ने आए हुए सभी मेहमानों व आढ़तियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व आम सभा की बैठक में उपस्थित आढ़तियों को संबोधित करते हुए प्रधान मेहता ने कहा कि वे आढ़तियों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। (Aadhti Association Sirsa) जब भी मंडी व आढ़तियों की कोई समस्या होती है तो वे उसी वक्त मार्केट कमेटी सचिव या फिर जिलाधिकारियों से मिलकर उसका समाधान करवाने का प्रयास करते हैं और आगे भी यह काम इसी गति से जारी रहेगा।
उन्होंने आढ़तियों से कहा कि वे सरकार के नियमों के अनुसार गेहूं की खरीद करे तथा उसका उठान भी तुरंत करवाए ताकि मंडी में आने वाले किसानों को गेहूं की ढेरी लगाने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही मेहता ने किसानों से अपील की है कि वे गेहूं को सूखाकर व साफ करके ही मंडी में लाए तथा आढ़ती भी सूखा व साफ गेहूं ही बोरियों में भरकर खरीद एजेंसी में भेजे ताकि कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कोषाध्यक्ष कुणाल जैन ने आम सभी की बैठक में सदस्यों के समक्ष साल भर का लेखा-जोखा रखा और बताया कि साल भर में कितनी आमदनी और कितना खर्च हुआ। (Aadhti Association Sirsa) मुख्य संरक्षक वीरभान मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि आढ़तियों को अपनी एकजुटता व भाईचारे को इसी प्रकार बनाए रखना है क्योंकि एकजुट रहने से हर समस्या का समाधान करवाया जा सकता है। वे आढ़तियों के लिए हमेशा तैयार हैं। जब भी कोई काम होगा, वे हर समय तैयार मिलेंगे।
इस मौके पर मंडी के संरक्षक राजकरण भाटिया, (Aadhti Association Sirsa) उपप्रधान सुशील कस्वां, दीपक नड्डा, सुधीर ललित मेहता, सुनील आहूजा, नरेंद्र धींगड़ा, सरदार चरणजीत सिंह, पूर्व प्रधान रूलिचंद गांधी, राजन बावा, राजेश, श्याम लाल गर्ग, महेश रस्तोगी, अजय शेरपुरा, जगत कक्कड़ सहित अन्य आढ़ती मौजूद थे।