सिरसा, 17 अप्रैल। (सतीश बंसल) बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा (Saint Shiromani Sain Ji Maharaj) कि संत शिरोमणि सैन जी महाराज ने जाति व धर्म से ऊपर उठकर कार्य किए और सच्ची मानवता का संदेश दिया। उन्होंने जीवन में सभी दायित्वों का निर्वहन करते हुए धार्मिक कर्तव्यों का आजीवन पालन किया। सैन शिरोमणि सेवा, प्रेम, भक्ति व मधुर व्यवहार को संतों का प्रमुख लक्षण मानते थे। समाज में फैली कुप्रथाओं की आलोचना करते और उन्हें दोष पूर्ण बताकर समाज सुधार के लिए हरसंभव प्रयास करते थे।
ये भी पड़े – मंडियों में फसल उठान का कार्य तत्परता से हो : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
बिजली मंत्री सोमवार को सैन सभा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संत शिरोमणि सैन जी महाराज की 723वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय सैन मंदिर में आयोजित स मान समारोह मेें (Saint Shiromani Sain Ji Maharaj) बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व बिजली मंत्री ने सैन चौक व सैन महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर सैन सभा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बिजली मंत्री को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स मानित किया।
बिजली मंत्री ने सैन समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। बिजली मंत्री को सैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा मांगपत्र भी सौंपा गया जिस पर बिजली मंत्री ने उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया। बिजली मंत्री ने कहा कि कोई भी मनुष्य जाति के आधार (Saint Shiromani Sain Ji Maharaj) पर छोटा बड़ा नहीं होता क्योंकि भगवान ने सबको बराबर बनाया है। उन्होंने कहा कि मानवता के प्रति सेवा भाव, दया, प्रेम और भक्ति की प्रेरणा तथा प्रेम मार्ग द्वारा ही ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
धर्म व जाति के आधार पर किसी को छोटा बड़ा न मानकर सभी से समान रूप से प्रेम करना ही सबसे बड़ी साधना है। इस अवसर पर सैन समाज से वीके शास्त्री, विनोद, (Saint Shiromani Sain Ji Maharaj) प्रधान सतबीर ठाकुर, अध्यक्ष हरि किशन, जिला चेयरमैन राज कुमार, ग्रामीण प्रधान राम किशन, सचिव अनिल सैन पंजुआना, पूर्व प्रधान विजय सैन, अनिल सैन शेखुपुरिया सहित सैन समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद थे।