सिरसा। (सतीश बंसल) संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर (Rashtriya Kisan Manch) राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष लखा सिंह अलीकां की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया और उसके बाद जिला उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लखा सिंह ने कहा कि एक तरफ प्राकृतिक आपदा के कारण किसान पहले ही गहरे संकट में है, वहीं दूसरी ओर किसान हितैषी होने का दम भरने वाली केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।
अलीकां ने बताया कि पूर्व में जहां सरकार द्वारा बनाई गई सरकारी सोसायटियां किसानों से राशि का ब्याज नहीं लेती थी, (Rashtriya Kisan Manch) लेकिन इस बार सरकार ने किसान की मजबूरी का फायदा उठाते हुए किसानों से ब्याज वसूलने का फरमान जारी कर दिया है, जिससे सरकार का दोगलापन जाहिर हो गया है।
उन्होंने बताया कि केंद्र के खाद्य एवं वितरण मंत्रालय की ओर से वर्ष 2023-24 की गेंहू खरीद के संबंध में दाने के आकार और लस्टर वैल्यू के आधार पर समर्थन मूल्य में कटौती के निर्देश जारी किए जाने से किसानों में भारी रोष है। इस वर्ष बेमौसमी बारिश, (Rashtriya Kisan Manch) ओलावृष्टि और तीव्र गति से चली हवाओं से कई प्रदेशों में गेहूं और रबी की अन्य फसलों को भारी नुक्सान हुआ है।
ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को चाहिए था कि किसानों को विशेष राहत प्रदान करे, (Rashtriya Kisan Manch) लेकिन इसके विपरित प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित हुई फसलों में गुणवत्ता के आधार पर वैल्यू कट किये जाने के निर्देश देकर सरकार ने संवेदनहीनता का परिचय दिया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संयुक्त किसान मोर्चा इस कदम की कड़ी निन्दा करता है और इन आदेशों को वापिस लिये जाने की मांग करता है। इस मौके पर हरजिंद्र सिंह नानूआना, शिवम कुमार, विनिता रानी, मनोज शिवम सुखजिंद्र सिंह दमदमा, हरदेव सिंह जोश जिला प्रधान किसान सभा, भजन बाजेकां, (Rashtriya Kisan Manch) बलजीत सिंह अमृतसर कलां बलवंत सिंह संतनगर, जगरूप चोबुर्जा, बलराज सिंह बणी, सतनाम धनूर, गुरादित्ता बाजेकां, प्रीतपाल सिद्धू, स्वर्ण सिंह विर्क, हरमीत सिंह नेजाडेला कलां, जगजीत सिंह नेजाडेला कलां, बलवीर सिंह फौजी नेजाडेला कलां, रोशन लाल अलीकां, गुरनाम सिंह पक्का शहीदा, मोहन सिंह पक्का शहीदां, हमजिंदर सिद्धू सहित अन्य उपस्थित थे।