सिरसा। (सतीश बंसल) दी सिरसा चैरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा डेंटल चैकअप व (Hygiene) फीमेल हाइजिन अवेयरनेस कैम्प का आयोजन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में विंग की एनएसएस इकाई द्वारा किया गया। इस शिविर में लगभग 180 विद्यार्थियों का चैकअप किया गया। इस कैम्प में कॉलेज के सभी बच्चों को फीमेल हाइजिन के बारे में डा. निधि मेहता द्वारा जानकारी दी गई व रोग से जुड़े विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी डा. निधि ने देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
ये भी पड़े – विश्वभर में तेजी से फैल रही है हार्ट अटैक की बिमारी: डा. अग्रवाल
महिला रोगों के बारे में विद्यार्थी कई बातें अपने माता-पिता से भी शेयर कर नहीं पाते, जिससे रोग गंभीर हो जाता है, परन्तु बच्चे एक डॉक्टर से सारी बातें शेयर कर पाएं, (Hygiene) इसी उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। इसके बाद डा. अदिति शर्मा द्वारा सभी स्टाफ मेंबर व बच्चों के दांतों का चैकअप किया गया व उन्हें उचित सलाह भी दी गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर दी सिरसा चेरिटेबल हॉस्पिटल के प्रधान डा. गौतम कुमार ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्हें नियमित दिनचर्या व्यायाम व नशे से दूर रहने का आह्वान किया। (Hygiene) इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल एस के शर्मा, एन एस एस कॉर्डिनेटर भावना व वीरेंद्र वधवा, जसवीर बागड़ी, मंजूबाला, भीमसैन, हितेश व सभी विभाग प्रमुख व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।