पंचकूला, 26 अप्रैल- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ताउ देवी लाल स्टेडियम में (Tau Devi Lal Stadium) आज ’बाल-क्रीडा’ का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पंचकूला बलजीत कौर की अध्यक्षता में किया गया। बाल क्रीडा समारोह के मुख्यातिथि प्रेम सोमा खेल जगत में राज्य स्तरीय पुरस्कृत एवं समाज सेवी ने समारोह का उद्घाटन किया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
ये भी पड़े – मुख्यमंत्री ने पंचकूला में 2 दिवसीय जल संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को किया संबोधित|
इस समारोह में बाल संस्थाऐ (बाल निकेतन एवं आशियाना) में रह रहे बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढकर भाग लिया। (Tau Devi Lal Stadium) इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बच्चों को खेल कूद के महत्व के विषय में भी अवगत करवाया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?