यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित (Atiq Ahmed Son) असद का STF द्वारा एनकाउंटर करने के 2 दिन बाद ही माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में आज माफिया के बेटे अली ने खुली चिट्ठी लिखकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव को इसका जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल, अली कारोबारी अपहरण कांड में जेल में बंद है। आपको बता दें कि प्रयागराज में ऐसे पर्चे जगह जगह देखे जा रहे हैं, लेकिन नव टाइम्स न्यूज़ (NavTimes News) इसकी पुष्टि नहीं करता है।
इस चिट्ठी में मुसलमानों से भाजपा और सपा को निकाय चुनाव में वोट न देने की अपील की गई है। अली के नाम से पर्चा सामने आने पर कई तरह की चर्चा चल रही है। फिलहाल पुलिस पर्चा को लेकर जांच में जुटी है। अली ने लिखा कि मेरे भाई, पिता और चाचा की हत्या के बाद अब हमको भी मारने की कोशिश की जा रही है। (Atiq Ahmed Son) उसने कहा कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि सभी मुसलमान भाई एक हो जाएं। अली ने कहा कि मेरी वालिदा (शाइस्ता परवीन) का भी पुलिस एनकाउंटर करना चाहती है। इतना इशारा आप लोगों के लिए काफी है।
माफिया के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को STF टीम द्वारा मुठभेड़ में 13 अप्रैल को मार गिराया था. वही, बेटे के एनकाउंटर के 2 दिन बाद ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात करीब साढ़े दस बजे के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या को पुलिस के सामने अंजाम दिया गया था। इतना ही नहीं हत्यारों ने जिस समय गोली चलाई तो उस समय अतीक और अशरफ पुलिस के साथ चल रहे थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी उनसे सवाल कर रहे थे। इसी दौरान हत्यारों ने पहले अतीक के सिर से सटाकर गोली मारी थी। इसके चंद सेकेंड बाद उसके भाई अशरफ को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों सनी, अरुण और लवलेश को मौके से ही दबोच लिया था। (Atiq Ahmed Son) हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं और मामले की जांच करते समय पुलिस को नए-नए खुलासे देखने को भी मिल रहे हैं|