सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर जिसके दुनियाभर में भी कई यूजर हैं. (Twitter Blue Tick) हाल ही में ट्विटर ने ब्लू टिक को पेड कर दिया. जिस कारण अब जिसको भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहिए होगा उसको पहले इसके पैसे भरने पड़ेंगे. ट्विटर ब्लू टिक या ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन, पढ़ते ही यूजर के जेहन में पहला सवाल यही आएगा कि ट्विटर से जुड़ी दोनों टर्म क्या एक-दूसरे से अलग हैं? अगर आपका सवाल भी यही है तो इसका जवाब हां है। दरअसल, पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से जुड़े दोनों ही टर्म ट्विटर ब्लू टिक और ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन एक-दूसरे से अलग हैं|
कैसे अलग हैं ट्विटर के दोनों टर्म
ट्विटर ब्लू टिक का मतलब जहां केवल ब्लू चेकमार्क से है। यह चेकमार्क इंडीकेट करता है कि यूजर ने पेड सर्विस ली है । ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का मतलब है कि आप ट्विटर के पेड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं और कंपनी ने आपका अकाउंट वेरीफाई किया है। इतना ही नहीं, ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत दूसरे चेकमार्क की सुविधा भी मौजूद है।
ये भी पड़े – Mohini Ekadashi 2023: मोहिनी एकादशी व्रत आज, जानें व्रत की पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, और इस व्रत का खास महत्व|
पैसे देकर ही लिया जा सकेगा वेरिफाइड चेकमार्क
दरअसल ट्विटर के नए सीईओ ने बीते साल ही ट्विटर में ब्लू चेक के पेड होने की बात कही है। इसी साल कंपनी ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को पेश किया। (Twitter Blue Tick) ट्विटर की ओर से यूजर्स के लिए यह एक पेड सब्सक्रिप्शन है। यानी अगर यूजर को उसकी प्रोफाइल पर वेरिफाइड चेकमार्क चाहिए तो इसके लिए एक फीस देने की जरूरत होगी।
क्या वेरिफाइड चेकमार्क की फ्री ट्रायल सर्विस मौजूद है?
दरअसल वेरिफाइड चेकमार्क के लिए जरूरी है कि यूजर ट्विटर की सभी टर्म्स-कंडीशन को फॉलो करे। एक नए ट्विटर अकाउंट होल्डर द्वारा भी वेरिफाइड चेकमार्क लिया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए यूजर को कम से कम 30 दिनों का इंतजार करना होगा। वहीं कंपनी की ओर से वेरिफाइड चेकमार्क के लिए किसी तरह की कोई फ्री ट्रायल सर्विस नहीं दी जाती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
क्या पैसे देने के बाद हटा सकते हैं ब्लू चेकमार्क
एक बार सर्विस के लिए पे करने के बाद ब्लू चेकमार्क को हटाया नहीं जा सकता है। ब्लू चेकमार्क अकाउंट पर पेड सब्सक्रिप्शन लेने को इंडीकेट करेगा। (Twitter Blue Tick) इसी तरह इस वेरिफाइड चेकमार्क को हटाने के लिए जरूरी होगा कि यूजर का पेड सब्सक्रिप्शन एक निश्चित समय के बाद खत्म हो जाए। वहीं अगर दोबारा पे नहीं किया जाता है चेकमार्क रिमूव हो जाएगा।
ट्विटर ब्लू टिक क्या इंडिकेट करता है
ट्विटर यूजर की प्रोफाइल पर ब्लू टिक होना पहला इंडिकेशन पेड सब्सक्रिप्शन लेने का ही देता है। हालांकि, दूसरे रंगों का चेकमार्क इंडीकेट करता है कि यूजर का अकाउंट कंपनी के रिव्यू प्रोसेस का भी हिस्सा रहा है। हालांकि, अब जिसको भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहिए उन सभी को इसके लिए पे करना पड़ेगा तब जाकर आपको ब्लू टिक मिलेगा और ऐसा हर महीने करना पड़ेगा यानी हर महीने आपको इसके लिए ट्विटर को पे करना पड़ेगा|