रानियां/सिरसा, 04 मई। (सतीश बंसल) हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह (Haryana Government) ने वीरवार को रानियां के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। बिजली मंत्री ने गांव बाहिया में बनने वाली आईपीबी सड़क व गांव मम्मडख़ेड़ा में बनने वाली राजकीय आयुर्वेद औषधालय का नींव पत्थर रखा। साथ ही उन्होंने गांव नकोड़ा में नवनिर्मित आईबीपी गली का लोकार्पण भी किया।
गांव बाहिया में बस स्टैंड राम के घर तक बनने से श्रीवाले गली पर 46.15 लाख रुपये व दमदमा रोड़ से लेकर दशमेश पब्लिक स्कूल तक बनने वाली गली पर 14.19 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा गांव नकौड़ा में बनने वाली आईपीबी गलियों के निर्माण पर 49.82 लाख रूपये की लागत आई है। साथ ही बिजली मंत्री ने 42.66 लाख रुपये की लागत से गांव मम्मडख़ेड़ा में बनने वाले राजकीय आयुर्वेद औषधालय का भी शिलान्यास किया।
बिजली मंत्री ने कहा कि रानियां-जीवन नगर से डबवाली सड़क पहले 23 फुट चौड़ी थी, अब इसका विस्तार करके इसे 30 फुट किया जाएगा, इसके टेंडर हो चुके हैं और काम भी शुरु हो गया है। पहले रानियां से कुत्ताबढ़ जाने के लिए को सीधा रास्ता नहीं था, अब 14 करोड़ रुपये की लागत से घग्गर पर पुल बनाया जा रहा है, इसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। रानियां क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीपर्पज हॉल का भी निर्माण करवाया जाएगा, स्थान निर्धारित होने के बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पहले रानियां शहर के मुख्य बाजार में जलभराव की समस्या थी, लेकिन अब बाजार में बिजली को पोल का सही करवा कर सड़कों को खुला किया गया है तथा सड़कों को भी दुरुस्त किया गया है, अब जलभराव की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल गई है। रानियां शहर में अब सीवर सिस्टम भी डलवाया गया है। (Haryana Government) इसके अलावा शहर में डिवाइडर बनवा कर बिजली के पोल भी लगवाए जाएंगे। रानियां में अनेकों विकास कार्य प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बिजली कंपनियां देश में गुजरात के बाद दुसरे नंबर पर है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, प्रदेश सरकार द्वारा पूरे राज्य में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके साथ- साथ आमजन को सरलता से सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। हरियाणा सरकार का शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन सुविधा पर विशेष फोकस है। (Haryana Government) सरकार का प्रयास है कि सरकार द्वारा परिवहन सुविधा को सुदृढ करने के उद्देश्य से नई-नई सड़कों को निर्माण करवाया जा रहा है तथा पुरानी सड़कों की मरम्मत व विस्तार का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि परिवहन सुविधा मजबूत होगी तो क्षेत्र का विकास होगा और आवागमन आसान होगा।