Today’s Horoscope 8th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 8 मई 2023
08 मई 2023 ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया सोमवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया सोमवार, ईस्वी 08 मई 2023, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, ग्रीष्म ऋतु।
राहुकाल प्रातः 07 बजकर 23 मिनट से 09 बजकर 03 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक।
तृतीया तिथि सायं 18 बजकर 20 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि रहेगी।
ज्येष्ठा नक्षत्र रात्रि 19 बजकर 10 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र रहेगा।
शिव योग रात्रि 00 बजकर 08 मिनट तक उपरांत सिद्धि योग रहेगा।
विनिज करण प्रातः 07 बजकर 21 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
ये भी पड़े – Panchkula:- गोगा माड़ी गाँव मौली में किया 77 युवाओं ने रक्तदान|
01 मई से 31 मई के व्रत एवं त्योहार
08 मई: एकदंत संकष्टी चतुर्थी, ज्येष्ठ संकष्टी चतुर्थी
15 मई, दिन-सोमवार: अपरा एकादशी व्रत
17 मई: बुध प्रदोष व्रत, ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि
19 मई: शनि जयंती, वट सावित्री व्रत
20 मई: ज्येष्ठ माह, शुक्ल पक्ष प्रारंभ
23 मई: ज्येष्ठ विनायक चतुर्थी
30 मई: गंगा दशहरा
31 मई: भीमसेनी निर्जला एकादशी व्रत
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 05 बजकर 23 मिनट से 07 बजकर 43 मिनट
शुभ 09 बजकर 03 मिनट से 10 बजकर 43 मिनट तक।
चर 14 बजकर 03 मिनट से 15 बजकर 43 मिनट तक।
लाभ 15 बजकर 43 मिनट से 17 बजकर 23 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर रात्रि 19 बजकर 10 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
Today’s Horoscope 8th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 8 मई 2023
चंद्रमा वृश्चिक राशि पर रात्रि 19 बजकर 10 मिनट तक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा।
मेष – दोपहर बाद कार्यों में लाभ के अवसर। धन लाभ के अवसर बनेगे। मन की प्रसन्नता बढ़े। कुछ कार्यों में सफलता मिले। वस्त्र उपहार में न दें न लें। जल्दबाजी से बचें।
वृषभ – धन सम्बन्धी लेनदेन दोपहर बाद अशुभ होगा। जिद्द ईगो का त्याग करें अन्यथा प्रियजन नाराज हो सकते हैं। भूमि और यात्रा सम्बन्धी कार्य में सफलता मिल सकती है।
मिथुन – कम बोले। दोपहर बाद कार्यों में तेजी दिखे तथा धन लाभ के अवसर पैदा होंगे। अधिकारी सहयोग करेंगे। ससुराल से सहयोग मिल सकता है। सुख के साधनो की खरीद हो सकती है।
कर्क – स्वभाव गर्म हुवा तो हानि नरम हुवा तो लाभ। दोपहर बाद कार्यों में गति दिखे। अनचाहे मेहमान का आगमन हो सकता है। स्त्री का स्वस्थय नरम। गर्दन व् कन्धों में दर्द हो सकता है।
सिंह – दोपहर बाद कार्यों में दिल न लगे। नकारत्मक विचार हावी होंगे मन अशांत रहे। विदेश सम्बन्धी व्यापार में लाभ। विदेशी शराब या परफ्यूम न लें। सर दर्द जुकाम की शिकायत हो सकती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कन्या – किसी नयी डील की बात दोपहर बाद करेंगे तो लाभ होगा तथा नौकरी का आवेदन भी। शाम को सास बहु में तनाव हो सकता है। धन लाभ के अवसर बनेगे। खानपान का ध्यान रखें।
तुला – अपने व्यापारिक तथा धन सम्बन्धी कार्य दोपहर तक पूर्ण करलें उसके बाद कार्यों में बाधा तथा धन लाभ में शनका। क्रोध और जल्दबाजी से बचें बुजर्गों की राय से लाभ।
व्रश्चिक – दोपहर बाद कार्यों की सफलता का विश्वास बढ़े तथा धन लाभ के अवसर बनेगे। मित्रों से उम्मीद न रखें। व्यवसायिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है।
धनु – अपने व्यवसायिक या धन सम्बन्धी लेनदेन दोपहर तक पूर्ण करलें उसके बाद हानि की संभावना। मिथ्या विवाद से बचें। वस्त्र या परफ्यूम न लें। नेत्र पीड़ा हो सकती है।
मकर – दोपहर बाद कार्यों में सफलता मिल सकती है तथा धन लाभ के अवसर बनेगे। नौकरी के आवेदन के लिए दोपहर बाद शुभ। अपचय भोजन से बचें। व्यापारियों को नए ऑर्डर मिल सकते है।
Today’s Horoscope 8th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 8 मई 2023
कुम्भ – अपने व्यवसायिक तथा धन सम्बन्धी कार्य दोपहर से पहले पूर्ण करलें उसके बाद सभी में शंका। मीटिंग या नौकरी के आवेदन के लिए दोपहर से पहले का समय शुभ। भाई को लाभ। पिता का स्वास्थ्य नरम।
मीन – किसी नए कार्य या धन निवेश की योजना बन सकती है। कार्य सफल होंगे। कोई रुकी पेमेंट मिल सकती है। स्वांस सम्बन्धी कष्ट हो सकता है। काला नीला रंग अशुभ।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095