सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा में बीते (Shaheed Bhagat Singh) दिवस प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत इंटर हाउस डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के चार सदनों शहीद भगत सिंह हाउस, शहीद उधम सिंह हाउस, महाराणा प्रताप हाउस और शिवाजी हाउस के बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से दसवीं तक के बच्चों में करवाई गई। जिसमें दो-दो कक्षाओं के चार समूह में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रशसक डा. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम शुभारंभ ग्रुप के प्रतिभागियों की प्रस्तुति से हुआ। प्रतियोगिता में बच्चों ने हरियाणवी डांस, पंजाबी भंगड़ा व जनरल डांस प्रस्तुत किया। प्रथम प्रस्तुति के रूप में महाराणा प्रताप हाउस के छात्र अंशनूर इन्सां ने धड़कन सै बाब्बू म्हारी जान सै बाब्बू म्हारी गीत पर हरियाणवी डांस प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। इसके बाद प्रतिभागियों ने एक के बाद एक मनमोहक डांस की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में अध्यापक लक्ष्मीकांत इन्सां व गुरप्रीत इन्सां ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है व उनमें आत्मविश्वास पैदा होता हैं। (Shaheed Bhagat Singh) कक्षा तीसरी व चौथी के समूह में गुरनूर इन्सां रुद्र इन्सां व सार्थक इन्सां ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा पांचवीं व छठी के समूह में गुरलीन इन्सां ने पहला, ध्रूव इन्सां ने दूसरा व गुरुहर्ष इन्सां ने तीसरा स्थान हासिल किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कक्षा सातवीं व आठवीं के समूह में एंकन इन्सां प्रथम, संयम इन्सां दूसरे व जसप्रीत इन्सां व कुश इन्सां संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा नौवीं व दसवीं के समूह में अंशनूर इन्सां, जश्रप्रीत इन्सां व बख्शमीत इन्सां ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। (Shaheed Bhagat Singh) स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए व शहीद भगत सिंह हाउस के अध्यापक सुभाष इन्सां व अन्य अध्यापकों को चलविजयोपहार देकर सम्मानित किया।