सिरसा।(सतीश बंसल) नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर (Shani Dev Temple) में ज्येष्ठ मास की अमावस्या के अवसर पर शनि जयंती समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। 19 व 20 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही मंदिर का निर्माण कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। शनि जयंती का यह उत्सव मंदिर के नव निर्माण को समर्पित रहेगा। श्री शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव व चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि 19 व 20 मई को मंदिर में शनि जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर भगवान शनिदेव का पूजन, हवन, तेल अभिषेक व भंडारा आयोजित किया जाएगा। श्रद्धालु मंदिर में भंडारे के लिए राशन सामग्री व यथा संभव सहयोग दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि 245 वर्ष पुराने ऐतिहासिक शनिदेव मंदिर का क्षेत्रवासियों के सहयोग से नवनिर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दूसरे चरण में मंदिर के सत्संग पंडाल का निर्माण हो रहा है। 30 गुणा 40 फीट के सत्संग पंडाल के निर्माण से एक साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैठकर पूजा पाठ कर सकेंगे। इसके साथ ही मंदिर में पूजा पाठ के लिए विशेष वाटिका तैयार करवाई जाएगी, जिसमें त्रिवेणी, केला, तुलसी, बेलपत्र, गेंदा, गुलाब इत्यादि पूजा में काम आने वाले पौधे रोपित किए जाएंगे। इस भव्य मंदिर में भगवान शनिदेव जी का शिंगनापुर की भांति शिला रूप स्थापित किया जाएगा, इसके साथ ही नौ वाहनों पर सवार शनि देव के अलग अलग रूप तथा नव ग्रह दरबार, राम दरबार भी स्थापित किया जाएगा। इस निर्माण कार्य में श्रद्धालु यथा संभव सहयोग कर सकते हैं। (Shani Dev Temple)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?