पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह नें रायपुररानी क्षेत्र से अवैध खनन में सलिप्त ट्रैक्टर ट्राली (Tractor Trolley) पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है । थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह नें बताया कि अवैध खनन बारे मौका पर सूचना मिली थी जिस सूचना पर तुरन्त मौका पर पहुँचकर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करके सीज किया गया और इस बारे जिला खनन अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है माईनिंग को विभाग सूचित किया गया औऱ शेष कार्रवाई उनके स्तर से की जायेगी ।
थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह नें बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा और गैर कानून माइनिग में सलिप्ता पाई जानें पर माईनिक एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई में पुलिस थाना रायपुररानी द्वारा पहले भी (Tractor Trolley) ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी मशीन को अवैध माईनिंग में जब्त करके कानूनी कार्रवाई की गई है और आगे भी इस प्रकार माइनिंग मे गैर कानूनी रुप से चल रहे ट्रक, ट्राली, टिप्परो पर कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह ने बताया कि अवैध माईनिग पर सख्त कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न टीमें बनाकर विशेष निगरानी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत गैर कानूनी माइनिग करते हुए माइनिग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?