झारखंड में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी साज़िश को अंजाम दिया है. (IED Bomb) मामला पश्चिम सिंहभूम जिला से जुड़ा है जहां के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव के पास जंगल में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED प्रेशर बम के विस्फोट से जंगल में पत्ता तोड़ने गए एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. रेंगड़ाहातु गांव निवासी एक बच्चा नारा कोड़ा जंगल में पत्ता तोड़ने गया था, इसी दौरान जंगल से लौटने के दौरान ये घटना हुई. जिस कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई|
उसका पैर नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर प्लांट किये गये एक प्रेशर IED पर पड़ गया जिससे IED ब्लास्ट हो गया और घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मृत बालक के शव को ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकालकर सदर अपस्ताल चाईबासा लाया और पोस्टमार्टम कराया. मौके पर जिला पुलिस की ओर से मृत बच्चे के माता-पिता को 10 हजार रूपये का आर्थिक सहायता दी गई है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मालूम हो कि कोल्हान जंगल में भाकपा माओवादियों के एक करोड़ के इनामी शीर्ष नक्सली नेता मिसिर बेसरा समेत अन्य कई बड़े नक्सली कमांडर अपने दस्ता के साथ मौजूदगी की सूचना पर इस क्षेत्र में जनवरी महीने से पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. (IED Bomb) इसके कारण सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा इस क्षेत्र में जंगल के रास्तों में IED प्लांट किया गया है. इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा कई बार IED प्लांट किया गया हैं|