Lava Agni 2 -5G: जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक LAVA ने अपना नया फीचर लोडेड स्मार्टफ़ोन Lava Agni 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसके कीमत कंपनी द्वारा 21,999 रु रखी गयी है. ऑनलाइन स्टोर पर 24 मई से इस फ़ोन की बिक्री शुरू हो जाएगी जहां आप इसे आसानी से खरीद पाएंगे. यदि आप इस फ़ोन को खरीदने के लिए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करेंगे तो आपको 2,000 रु तक का फ्लैट डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जायेगा, यानि डिस्काउंट के बाद इस फ़ोन की कीमत 19,999 हो जाएगी|
ये भी पड़े – प्रलेस सिरसा द्वारा साहित्यिक आयोजन 28 मई को जिला इकाई की बैठक में किया आगामी गतिविधियों का निर्धारण|
Lava Agni 2 -5G के स्पेसिफिकेशंस
अगर हम इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो LAVA के इस Agni 2 मॉडल आपको 6.78 इंच का फुल HD डिस्प्ले उपयोग के लिए मिलता है, जो कि 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. कंपनी के मुताबिक ये फ़ोन एर्गोनॉमिक 3D डुअल कर्व्ड डिज़ाइन डिस्प्ले (Ergonomic 3D Dual Curved Design Display) HDR, HDR 10 और HDR 10+ को सपोर्ट करता है, जो की इसे खास बना देता है. इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो ये भारत का पहला ऐसा फोन है जिसमे मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके चलते आपको इस फ़ोन में फास्टेस्ट गेमिंग के साथ बेस्ट ऐप एक्सपीरिएंस का अनुभव मिलता है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
8GB का भारी भरकम RAM
LAVA कंपनी के इस Agni 2 मॉडल में आपको 8GB RAM और 256GB का एक अच्छा खासा स्टोरेज मिलती है, जिससे ये फ़ोन और भी खास बन जाता है. इसके साथ ही इस फोन के रैम को आप वर्चुअल तौर पर 16GB तक बढ़ा सकते है. यह फोन एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. इस फ़ोन के कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है साथ ही इस फ़ोन का कैमरा ज़्यागा लाइट कैप्चर करता है, जिसके चलते आपको एक बेहतर फोटोग्राफी का अनुभव मिलता है|
यदि हम इस फ़ोन की बैटरी लाइफ की बात करे तो Agni 2 के इस मॉडल में आपको 4700mAh बैटरी देखने को मिल जाएगी जो की 66W के फ़ास्ट चार्जर के साथ उपलब्ध है. LAVA कंपनी यह दावा करती है कि मात्र 16 मिनट में ही ये फ़ोन 50% तक चार्ज हो जायेगा. इन सबके साथ ही ये फोन 5G के 13 बैंड को भी सपोर्ट करता है. ऐसा करने वाला ये सेगमेंट का पहला फोन होने का भी LAVA कंपनी ने दावा किया है, जो की इस फ़ोन को औरो से अलग बना देता है|