Citroen कंपनी द्वारा हाल ही में Citroen C3 एयक्रॉस एसयूवी को लॉन्च किया गया था। अब Citroen कंपनी भारत में सेडान सेगमेंट में एंट्री की तैयारियों में है। इस आने वाली Citroen सेडान का कोडनेम CC22 है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Citroen C3X को अगले साल यानी जुलाई 2024 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस कार से सम्बंधित जानकारी:-
इन सेडान गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर?
भारत में सेडान कार का मार्केट काफी छोटा है, लेकिन सेडान सेगमेंट की हर एक गाड़ियां काफी पापुलर हैं। अगर सिट्रोन C3X सेडान को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाता है तो ये गाड़ी बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल्स कंपनी जैसे- Hyundai Verna, Honda City, Skoda Slavia और Volkswagen Virtus कि गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
C3 एयरक्रॉस की तरह हो सकता है लुक?
इसका फ्रंट फेसिया C3 एयरक्रॉस के साथ समानता साझा करेगा, इसमें एक भारी टेपर्ड रूफलाइन और एक नॉचबैक जैसा टेलगेट होगा। चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग, अलॉय व्हील्स, स्पष्ट व्हील आर्च और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे स्टाइलिंग बिट्स लुक में और इजाफा करेंगे. सिट्रोन की सेडान कार अगर भारत में लॉन्च की जाए तो शायद ये कार लोगो को काफी पसंद आ सकती हैं इस बार सिट्रोएन कंपनी कुछ अलग लेकर मार्केट में जो आ रही हैं।
Citroen C3X फीचर्स
अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो Citroen C3X सेडान को 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है, जो Android Auto और Apple CarPlay दोनों को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, HVAC कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
C3X साइज
नई Citroen सेडान की कुल लंबाई लगभग 4.3-4.4 मीटर होगी, जबकि इसका व्हीलबेस C3 Aircross SUV के समान हो सकता है। C3X में SUV के समान हाइ ग्राउंड क्लीयरेंस होगा और फास्टबैक स्टाइल होगा। इसका डिज़ाइन Citroen C4X और C5X से प्रेरित हो सकता है, जो इस समय यूरोप के बाज़ारो में काफी बिक्री पर हैं|
Citroen C3X इंजन
सिट्रोन की नई सेडान C3 हैचबैक के साथ अपना प्लेटफॉर्म (CMP) साझा करेगी। Citroen C3 एक्स में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 110bhp की हॉर्स जेनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, Citroen कंपनी द्वारा सेडान कार को अगले साल जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता हैं|