अगर आप भी एक अच्छा और बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं (Special Sale) तो ये खबर आपके काम ज़रूर आ सकती हैं. इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी ने हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए नारजो सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी की नारजो सीरीज में यूजर्स के लिए बजट स्मार्टफोन लाए गए हैं। इसी कड़ी में बीते हफ्ते लॉन्च हुए Realme Narzo N53 को और कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी एक बजट फोन को खरीदने का प्लान बना रहे तो रियलमी के स्पेशल ऑफर को चेक कर सकते हैं-
ये भी पड़े – उत्तरप्रदेश के बलिया में बड़ा हादसा, गंगा नदी में पलटी नाव, 20 से 25 लोगो के लापता होने की जताई आशंका|
Realme Narzo N53 स्पेशल सेल में कितना सस्ता मिल रहा?
दरअसल Realme कंपनी द्वारा अपने यूजर्स के लिए 2 घंटे की स्पेशल सेल का एलान किया है। यह सेल आज के लिए शेड्यूल की गई है। Realme Narzo N53 के लिए स्पेशल सेल 22 मई 2023 यानी आज दोपहर 2 बजे लाइव होगी। खरीदारी के लिए यूजर्स के पास केवल शाम 4 बजे तक का ही समय होगा।
कंपनी ने कहा है कि स्पेशल सेल के दौरान Realme Narzo N53 के 6GB+128GB वेरिएंट पर 1000 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट पर 750 रुपये के डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकेगा। (Special Sale) बता दें, Realme Narzo N53 की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकेगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Realme Narzo N53 के दोनों वेरिएंट की कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो Realme Narzo N53 के 4GB+64GB की कीमत 8,999 रुपये पड़ती है। वहीं दूसरी ओर फोन के 6GB+128GB की कीमत 10,999 रुपये पड़ती है। इन दोनों ही वेरिएंट को यूजर्स दो कलर ऑप्शन Feather Gold और Feather Black में खरीद सकते हैं।
Realme Narzo N53 की क्या हैं खूबियां?
Realme Narzo N53 की खूबियों की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में प्राइमरी सेंसर 50MP और सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्रंट कैमरा 8MP का मिलता है। फोन में यूजर को 5000mAh की बैटरी मिलती है। (Special Sale) कंपनी का यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को मात्र 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। अगर आप ये मौका नहीं गवाना चाहते तो आप भी इस मौका का फायदा उठाते हुए इस बजट स्मार्टफोन को अपने नाम कर सकते हैं|