पंचकुला| जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिह (MNREGA Scheme) ने आज अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, विकास एवं पंचायत विभाग, चण्डीगढ़ के निर्देशानुसार विकास एवं पंचायत विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत जिला पंचकूला मे करवाए जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया।
ये भी पड़े – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने तीन मोबाइल कैंसर प्रिवेंशन युनिटस को झंडी दिखाकर रवाना किया|
विभाग द्वारा ग्राम पंचायत नटवाल, ककराली, बागवाला, बागवाली, बहबलपुर, मौली, बड़ौना खुर्द, प्यारेवाला, दंदलावड़, नारायणगढ़ व रायपुर रानी मे बनवाई जा रही ई-लाईब्रेरी, एसबीएम योजना के अन्तर्गत बनवाए जा रहे सॉकेज पिट, प्रधानमन्त्री आवास योजना – ग्रामीण के अन्तर्गत बनवाए जा रहे मकानो व मनरेगा योजना के अन्तर्गत अमृत सरोवर व अन्य कार्यो का निरीक्षण किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर गगनदीप सिहॅ, एच0सी0एस0 के साथ परमनन्दन, (MNREGA Scheme) खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुर रानी, सतीश गुप्ता, एसडीओ पंचायती राज रायपुर रानी, विकास कुल्हड़िया, कनिष्ठ अभियन्ता, पंचायती राज रायपुर रानी उपस्थित रहे।