पंचकूला/24 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Bullet) पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्ताई करनें हेतु विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है जिस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज पीएसआई मिनाक्षी दहिया नें बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजानें वालों पर शिकंजा कसते हुए करीब 14 बुलेट मोटरसाईकिलों को इम्पाउंड किया गया ।
ये भी पड़े – भारत में मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने फ़ोन से जुड़ी विशेष जानकारी और कीमत|
पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी दहिया नें बताया कि क्षेत्र से बुलट मोटरसाईकिल से पटाखे बजानें बारे सूचनाए प्राप्त हो रही थी जिस पर कडा सज्ञांन लेते हुए बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजानें वाले वाहनो पर सख्त कार्रवाई करते हुए इम्पाउंड किया गया और कहा कि कुछ व्यकित जो बुलट मोटरसाईकिल का साइलेंसर को गल्त तरीके से साइलेंसर में बदलाव करते है जिससे मोटरसाईकिल की साइलेंसर से तेज आवाज हो जाती है जो कि गैर कानूनी है जिसके तेज ध्वनि के कारण ध्वनि प्रदूषण को बढावा मिलता है और आम जन के लोगो को ज्यादा परेशानी होती औऱ तेज आवाज से लोगों की शांति भंग होती है इसके अलावा यह तेज आवाज के कारण दिल के मरीजों के लिए भी जानलेवा है और इससे ज्यादातर परेशानी छोटे बच्चो व बुजुर्गो को होती है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साथ ही पुलिस चौकी इन्चार्ज मिनाक्षी दहिया नें बताया कि इस प्रकार (Bullet) की अवैध गतिविधि में पाया जानें पर किसी भी व्यकित को बख्शा नही जायेगी औऱ आगे भी इस अभियान के तहत लगातार इस प्रकार से बुलेट मोटरसाईकिल के द्वारा पटाखे बजानें वालों पर विशेष निगरानी करके इम्पाउंड की जायेगी ।