Happy Birthday Karan Johar: करण जौहर एक हिंदी भारतीय फिल्म निर्माता, निर्देशक, चलचित्र लेखक, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर, टीवी होस्ट और अभिनेता हैं. करण जौहर का जन्मदिन 25 मई 1972 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में आज ही के दिन हुआ था. आज करण जौहर 51 वर्ष के हो चुके हैं. वह हिरू जौहर और यश जौहर के बेटे है. वह धर्मा प्रोडक्शन्स कम्पनी के मुखिया भी हैं। करण भारत और विश्व के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले फ़िल्मो का उत्पादन करने के लिए प्रसिद्ध है।
ये भी पड़े – प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन को दिखाई हरी झंडी, पहले दिन मुफ्त रहेगा सफर|
करण ने अपने करियर की शुरुआत ‘DDLJ’ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से की थी. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘DDJL’ फिल्म में अभिनेता के रूप में मौजूद थे. हालांकि, जब करण जोहर स्विट्ज़रलैंड में DDLJ फिल्म पर काम कर रहे थे. उस वक़्त अभिनेता शाहरुख खान ने करण जौहर सुझाव देते हुए कहा था कि उनको अपनी अपनी खुद की फिल्म का निर्देशन करे. शाहरुख खान द्वारा सुझाव देने के बाद करण जौहर ने ‘कुछ कुछ होता हैं’ फिल्म को बनाया था और करण जौहर द्वारा निर्देशित इस मूवी ने 1998 में फिल्मफेयर अवार्ड में 8 पुरूस्कार जीते हैं|
जौहर की दूसरी निर्देशकीय प्रयास थी 2001 की परिवार नाटक, ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’। यह फिल्म भी बहुत सफलता से चली और इस फ़िल्म ने 5 फ़िल्मफेयर अवार्ड जीते। (Happy Birthday Karan Johar) इन दोनो फ़िल्मों के बाद करण ने निर्देशन को थोडी देर के लिए छोड कर कई फ़िल्मों का उत्पादन और लेखन किया जैसे कि ‘कल हो ना हो’ और ‘काल’। ऐसी ही कई फिल्मे उन्होंने बनाई जिन्हे जनता द्वारा काफी पसंद किया गया और साथ ही उन्होंने पारिवारिक फिल्मे बनाकर भी लोगो का दिल जीता|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हालांकि की करण जौहर को अपने करियर में कुछ ख़ासा संघर्ष नहीं करना पड़ा. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ी. विदेशी फिल्म उद्योग मे भारत के सबसे ज़्यादा कमाने वाले उत्पादन मे से हैं। इन फिल्मों की कामयाबी के कारण, करण जोहर को भारतीय सिनेमा का पश्चिम अनुभूति में बदलाव लाने का श्रेय दिया गया है।
करण ने ख़ुद को भारतीय सिनेमा में सबसे सफल निर्देशक और निर्माता के रूप में स्थापित किया है। यही सूचना के कारण उन्होने अपनी पहली फ़िल्म कुछ कुछ होता है बनाई। (Happy Birthday Karan Johar) करण जौहर एक कुशल निर्देशक के रूप मे जाने जाते हैं। इन्होनें ख़ुद की जीवनी पर आधारित किताब में गे(समलैंगिक) होना स्वीकार किया|